Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

बीजेपी के महामंथन और ट्रेनिंग कैंप में शामिल होंगे सीएम योगी, आज पहुंचेंगे चित्रकूट

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) रविवार को प्रशिक्षण वर्ग के समापन सत्र में शामिल होंगे। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के भी इस सत्र में शामिल होने की संभावना है इसलिए दोनों नेताओं के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। चित्रकूट (Chitrakoot) में शनिवार को सीएम के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों से डीएम व एसपी ने जानकारी ली। डीएम-एसपी (DM-SP) ने रोडवेज बस स्टैंड परिसर में बने हेलीपैड का जायजा लिया। साथ ही रामघाट (Ram Ghat) में आरती कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश भी जारी किए।

तय कार्यक्रम के मुताबिक, सीएम योगी अयोध्या (Ayodhya) से तीन बजे चित्रकूट पहुंचेंगे और डेढ़ घंटे तक प्रशिक्षण वर्ग में रहेंगे। मुख्यमंत्री के लिए बेड़ी पुलिया बस स्टॉप परिसर में हेलीपैड, स्विस काटेज और सेफ हाउस बनाए गए हैं जबकि इसके नजदीक ही रक्षामंत्री के लिए हेलीपैड बनाया गया है। हालांकि रक्षामंत्री का प्रोटोकाल शनिवार देर शाम तक नहीं आया लेकिन ऊपर से मिले संकेतों के मद्देनजर प्रशासन ने तैयारी कर ली है। डीएम और एसपी ने शनिवार को हेलीपैड से लेकर रामघाट आरती स्थल तक तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

सीएम योगी रविवार को अपरान्ह 2:50 बजे हेलीपैड पर उतरेंगे और तीन बजे प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होगें। इसके बाद यहां से शाम 4:40 बजे वह लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। भगवान राम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट में शुक्रवार से भाजपा का प्रदेश स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग शिविर चल रहा है। शिविर में प्रदेश सरकार के 15 से ज्यादा मंत्रियों के अलावा केंद्र के कई मंत्री भी शामिल हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें