Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

कैश कांडः कांग्रेस का बड़ा एक्शन, तीनों विधायकों को किया सस्पेंड

नई दिल्लीः कांग्रेस ने झारखंड के उन तीनों विधायकों को सस्पेंड कर दिया है। जिनकी गाड़ी से भारी मात्रा में कैश मिला था। जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल पुलिस ने हावड़ा में इन विधायकों की SUV गाड़ी से कैश बरामद किया था। जिसके बाद रुपये गिनने वाली मशीन मंगवाई गई थी। जिसके चलते कांग्रेस ने ये कार्रवाई रांची के खिजरी से विधायक राजेश कच्छप, कोंगारी सिमडेगा के कोलेबिरा से नमन विक्सेल कोंगारी और जामताड़ा से इरफान अंसारी के खिलाफ की है। वहीं इन विधायकों की गाड़ी से हावड़ा में भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया था।

- Advertisement -

गाड़ी से मिले थे भारी मात्रा में कैश  

बता दें कि हावड़ा के एसपी ग्रामीण ने बताया कि इनपुट के आधार पर पंचला थाना क्षेत्र के रानीहाटी में नेशनल हाइवे-16 पर नाकाबंदी कर गाड़ी को रोका गया, तो उसमें झारखंड कांग्रेस के तीन विधायक थे। वहीं जब गाड़ी की जांच की गई तो उसमें भारी संख्या में कैश मिला। जिसकी गिनती के करने के लिए मशीनें मंगाई गई हैं।

कांग्रेस ने तीनों विधायकों के किया सस्पेंड

आपको बता दें कि कांग्रेस के मीडिया इंचार्ज पवन खेड़ा और झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने केंद्रीय जांच एजेंसियों को लेकर कहा कि वे केंद्र सरकार की विंग की तरह काम कर रही हैं। वहीं अविनाश पांडे ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने जो महाराष्ट्र और एमपी में किया, झारखंड में भी वही दोहराने की कोशिश की जा रही है। बता दें राजस्थान में भी कांग्रेस सरकार को गिराने की साजिश देखी गई थी। मैं विधायकों को धन्यवाद दूंगा, जिन्होंने खुद को नहीं बेचा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें