Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

संजय अरोड़ा संभालेंगे दिल्ली की कमान, राकेश अस्थाना की लेंगे जगह

नई दिल्लीः संजय अरोड़ा दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर होंगे। बता दें कि वह राकेश अस्थाना की जगह लेंगे। बता दें कि 1988 बैच के तमिलनाडु कैडर के आईपीएस‌ संजय अरोड़ा आईटीबीपी के महानिदेशक भी रह चुके हैं। जानकारी के मुताबिक संजय अरोड़ा ने 1997 से 2000 तक उत्तराखंड के मातली में आईटीबीपी की बटालियन की कमान संभाली थी।

- Advertisement -

तमिलनाडु पुलिस में विभिन्न पदों पर किया कार्य

आपको बता दें कि IPS संजय अरोड़ा ने मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जयपुर, राजस्थान से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की थी। वहीं IPS बनने के बाद उन्होंने तमिलनाडु पुलिस में विभिन्न पदों पर कार्य किया। जानकारी के अनुसार स्पेशल टास्क फोर्स के पुलिस अधीक्षक रहे। जहां उन्होंने वीरप्पन गिरोह के खिलाफ महत्वपूर्ण सफलता हासिल की थी। वहीं वीरता और वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए उन्हें मुख्यमंत्री के वीरता पदक से सम्मानित किया गया था।

1991 में संजय अरोड़ा ने ली थी NSG से ट्रेनिंग  

आपको बता दें कि 1991 में संजय अरोड़ा ने NSG से ट्रेनिंग ली थी। जिसके बाद उन्होंने तमिलनाडु मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात रहने वाले विशेष सुरक्षा समूह के गठन में अहम भूमिका निभाई थी। दरअसल उन दिनों लिट्टे की गतिविधियां चरम पर थीं। ऐसे में उन्होंने तमिलनाडु के विभिन्न जिलों में बतौर पुलिस अधीक्षक के रूप में भी जिम्मेदारी संभाली। वहीं अब दिल्ली की कमान संभालेंगे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें