Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

शराब कांडः बाहुबली रमाकांत यादव की बढ़ी मुश्किलें, 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल

आजमगढ़ः उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में 21 फरवरी को हुए शराब कांड में सपा विधायक रमाकांत यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जानकारी के अनुसार फरवरी माह में जहरीली शराब पीने से 13 से अधिक लोगों की मौत हुई थी, और 60 से अधिक लोग बीमार हो गए थे। वहीं इस मामले में 13 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

- Advertisement -

आपको बता दें कि SP अनुराग आर्य ने रमाकांत यादव के भांजे रंगेश यादव समेत 13 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया था। इसके साथ ही 6 आरोपियों पर रासुका लगाई गई थी। इसमें खान बंधुओं की 75 लाख से अधिक की संपत्ति कुर्क की गई थी। वहीं पुलिस ने सपा विधायक रमाकांत यादव को एमपी/एमएलए कोर्ट के प्रभारी मजिस्ट्रेट देवेन्द्र प्रताप सिंह के सामने पेश किया गया। वहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। बता दें रमाकांत यादव पर 46 मुकदमे दर्ज हैं।

जिसको लेकर SP का कहना है कि अहिरौला थाने में दर्ज मुकदमे की जांच अभी जारी है। जहरीली शराब कांड में रमाकांत यादव का नाम सामने आया था। जिसका पुलिस ने साइंटफिक तरीके से विवेचना की। इसी मामले में कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगी गई है। वहीं इस मामले में 13 आरोपियों पर पहले ही कार्रवाई की जा चुकी है।

आपको बता दें कि 24 फरवरी को जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर माहुल के रूपईपुर स्थित अवैध शराब का कारोबार करने वाले नदीम के घर जब पुलिस ने छापेमारी की तो पुलिस हैरान रह गई। बता दें कि काली कमाई से करोड़ों की लागत से तीन आलीशान कोठियां कम समय में बनाई गई। हालांकि पुलिस की छापेमारी से पहले ही यहां पर रहने वाले परिवार के सदस्य फरार हो चुके थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें