Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

सीएम योगी ने 1.91 करोड़ स्कूली बच्चों को दी सौगात, अभिभावकों के खाते में भेजे 1200 रुपये

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने यूनीफॉर्म के लिए 1200 रुपए अभिभावकों के खाते में डीबीटी (DBT) के माध्यम से भेजा। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इस बार हम 1200 रुपए दे रहे। हमने स्कूल चलो अभियान की शुरुआत श्रावस्ती (Sravasti) से की। परिणाम अच्छे रहे। संख्या बढ़ी है। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण जनजीवन प्रभावित रहा है। सबसे अधिक शिक्षा प्रभावित रही। लॉकडाउन का सबसे बड़ा असर स्कूलों पर पड़ा। हमने ऑनलाइन क्लास की शुरुआत की लेकिन हमारे प्रदेश में अभिभावकों के पास उतने संसाधन नहीं थे।

CM Yogi Adityanath

उन्होंने आगे कहा कि इस वर्ष स्कूल चलो अभियान में संख्या बढ़कर 1.91 करोड़ हुई है। हम डीबीटी के माध्यम से समान दे रहे हैं। 2017 से पहले स्कूलों की स्थिति ठीक नहीं थी। भवन खराब थे, झाड़ियों के बीच में बच्चे आते थे। बच्चे और शिक्षक दोनों गायब दिखते थे। उस समय हमने एक अभियान चलाया था ऑपरेशन कायाकल्प। बेसिक शिक्षा में बच्चों की संख्या 1.34 की संख्या को 1.91 करोड़ तक पहुंचाया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें