Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

मुहर्रम को लेकर डीजीपी मुख्यालय ने जारी किए दिशा-निर्देश, जुलूस के रास्तों में तैनात होगी ATS

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश (UP) में मुहर्रम (Muharram) को देखते हुए डीजीपी मुख्यालय ने दिशा-निर्देश जारी किये हैं। डीजीपी मुख्यालय के निर्देशानुसार इस मुहर्रम में कोई भी नई परंपरा नहीं शुरू होनी चाहिए। साथ ही फील्ड के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये गए हैं कि राज्य के सभी प्रिंटिंग प्रेस संचालको से संवाद स्थापित किया जाए, ताकि कोई भी भड़काऊ व आपत्तिजनक पम्पलेट या पोस्टर न छापें।

डीजीपी मुख्यालय के अनुसार, मुहर्रम के जुलूसों में भारी संख्या में लोग शामिल होते हैं, जिनकी सुरक्षा के लिए बॉक्स फॉर्मेट में चारों तरफ पुलिस जवान तैनात किये जाएंगे। जुलूस के आगे-पीछे गैजेटेड अधिकारी तैनात होंगे। यही नहीं जुलूस के मार्ग की सुरक्षा को देखते हुए सघन जांच व तलाशी करने के लिए बम निरोधक दस्ता (Bomb Disposal Squad) व एटीएस ( Anti-Terrorism Squad) तैनात रहेगी।

बता दें मुहर्रम पर यूपी में 34,293 जुलूस निकाले जाएंगे। सबसे अधिक ताजिये गोरखपुर जोन में 36,755 की संख्या में स्थापित किये जाने हैं। जबकि सबसे अधिक जुलूस बरेली जोन में 23,015 की संख्या में निकाले जाएंगे। जुलूस व ताजिये दफन करने के दौरान कोई नई परंपरा न शुरू की जाए। मुहर्रम की मजलिसों में महिलायें भी शामिल होती हैं। ऐसे में हॉट स्पॉट चिन्हित कर प्रभावी पुलिस व्यवस्था करने के निर्देश दिये गए हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें