Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

UP: वरिष्ठ IAS रेणुका कुमार ने दिया इस्तीफा, ब्यूरोक्रेसी में मची हलचल

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश (UP) की योगी सरकार के पसंदीदा अफसरों में शामिल IAS रेणुका कुमार (Renuka Kumar) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद से ब्यूरोक्रेसी में हलचल मची हुई है।​​ रेणुका कुमार​ यूपी कैडर की सीनियर​​ IAS​ अफसर रही​ हैं ​।

IAS Renuka Kumar

बता दें कि एक हफ्ते के भीतर 3 IAS अधिकारियों ने इस्तीफा दिया है। इस्तीफा देने वालों में जूथिका पाटणकर (Juthika Patankar), विकास गोठलवाल (Vikas Gothalwal), वहीं अब रेणुका कुमार ने इस्तीफा सौंपा है। मिली जानकारी के अनुसार, वो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गईं उसके बाद उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया। वहीं इसके पहले चर्चा थी कि वो योगी सरकार में फिर वापसी करेंगी। लेकर उनके इस्तीफे ने सभी को चौंका दिया है​​। पॉवर कॉरिडोर में IAS अफसरों में इस्तीफे को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है।

योगी सरकार में मिले अहम पद

योगी सरकार में रेणुका के पास हमेशा अहम विभाग रहे। 2017 में उनके पास महिला कल्याण एवं वन विभाग (Women Welfare and Forest Department) का जिम्मा था। अगले साल उनको महिला कल्याण के साथ ही राजस्व और खनन विभाग (Revenue and Mining Department) का भी प्रशासनिक मुखिया बना दिया गया। कुछ महीनों बाद उनको राजस्व के साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग (Basic Education Department) की जिम्मेदारी दी गई। पिछले साल 30 जून को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रिलीव होने तक उनके पास ये दोनों विभाग थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें