Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

सामूहिक हत्याकांड से फिर दहला प्रयागराज, वृद्ध दंपती पर धारदार हथियार से हमला, जानें पूरा मामला

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

प्रदेश के जनपद प्रयागराज (Prayagraj) के गंगापार क्षेत्र में एक और दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां सोरांव के जुड़ापुर दांदू गांव में घर के भीतर सो रहे बुजुर्ग दंपति पर धारदार हथियार से हमला किया गया। इसमें पति की मौत हो गई जबकि पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक प्रेम प्रकाश मिश्रा (Prem Prakash Mishra) 65 वर्ष घर पर ही बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते थे। मंगलवार सुबह वह घर में ही खून से लथपथ मृत पड़े मिले। जबकि उनकी पत्नी नीरजा मिश्रा (Neerja Mishra) गंभीर रूप से जख्मी हाल में मिलीं। पत्नी को फाफामऊ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पति पत्नी पर धारदार हथियार से हमला किया गया है। सोरांव पुलिस के साथ ही आला अफसर मौके पर पहुंच चुके हैं और जांच पड़ताल जारी है।

मृतक प्रेम प्रकाश मिश्रा

बता दें पुलिस परिजनों से पूछताछ में जुटी है। फिलहाल उन्होंने किसी रंजिश की बात से इंकार किया है। ऐसे में यह भी आशंका जाहिर की जा रही है कि वारदात में किसी घुमंतू गिरोह का हाथ हो। गौरतलब है कि प्रयागराज का गंगापार क्षेत्र लगातार सामूहिक हत्याकांड से दहल रहा है। इनमें से हाल की दो घटनाएं फाफामऊ के गोहरी गांव और थरवई के खेवराजपुर में हुई थीं। गोहरी में पांच और खेवराजपुर में एक ही परिवार के चार लोगों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया था। दोनों घटनाओं में दो युवतियों व एक महिला से दुष्कर्म भी किया गया था।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें