Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Moradabad: एसडीएम निलंबित, फर्नीचर कारोबारी के घर पर चलवाया था बुलडोजर

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद (Moradabad) में फर्नीचर कारोबारी के घर पर बुलडोजर चलाने के मामले में एसडीएम बिलारी घनश्याम वर्मा (SDM Ghanshyam Verma) को निलंबित कर दिया गया है। दरअसल मुरादाबाद के बिलारी में फर्नीचर कारोबारी ने एसडीएम घनश्याम वर्मा को फर्नीचर दिया था। जब कारोबारी ने 2 लाख 67 हजार का पेमेंट लेने उनके पास पहुंचा तो उसके बाद उसके घर पर बुलडोजर चलवा दिया गया था।

SDM Ghanshyam Verma

इसके बाद इस मामले में जांच शुरू हो गई थी और मुरादाबाद जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह (DM Shailendra Kumar Singh) ने घनश्याम वर्मा को जिला मुख्यालय अटैच कर दिया गया था, एडीएम की जांच के मुताबिक जिस फर्नीचर कारोबारी के मकान पर एसडीएम ने बुलडोजर चलाया था, वह बिलारी की नगर पालिका के इलाके में आता है जिस पर एसडीएम बिलारी का बुलडोजर चलाने का अधिकार नहीं है क्योंकि वह इलाका नगरपालिका के अंतर्गत आता है। जिसकी जांच में दोषी पाए जाने के बाद एसडीएम घनश्याम वर्मा को निलंबित कर दिया गया है।

इस पूरे प्रकरण की जांच कमिश्नर एके सिंह (AK Singh) ने शासन को रिपोर्ट भेजी थी और एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद मंगलवार को एसडीएम बिलारी घनश्याम वर्मा को निलंबित कर दिया गया है। आरोपी घनश्याम वर्मा ने कुछ अपने और कुछ अपनी बेटी के नाम पर फर्नीचर खरीदे थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें