Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

तिरंगा यात्रा के दौरान मनोज तिवारी से हुई बड़ी भूल, ट्वीट कर मांगी माफी

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

15 अगस्त को देश की आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं। इस मौके को खास बनाने के लिए बीजेपी (BJP) ने दिल्ली (Delhi) में तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) निकाली। हालांकि इस दौरान हेलमेट न पहनने पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (BJP MP Manoj Tiwari) लोगों के निशाने पर आ गए। इसके बाद मनोज तिवारी ने माफी मांगी। उन्होंने कहा कि वे हेलमेट न पहनने पर चालान भरेंगे।

बता दें मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने ट्वीट किया, ‘आज हेलमेट न पहनने के लिए माफी मांगता हूं। मैं चालान भरूंगा।’ उन्होंने दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि फोटो में मेरी बाइक का नंबर साफ दिख रहा है। उन्होंने कहा, आप सभी से निवेदन है कि बिना हेलमेट दो पहिया वाहन न चलाएं। सावधानी से चलें, आपके परिवार और दोस्तों को आपकी जरूरत है।

बीजेपी (BJP) की ओर से अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के तहत बुधवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा दिल्ली के लाल किले (Red Fort) से इंडिया गेट (India Gate) होते हुए संसद भवन (Parliament House) तक निकाली गई। इस यात्रा में एनडीए (NDA) के सभी सांसद और मंत्री शामिल हुए। हालांकि विपक्ष ने इस आयोजन से किनारा कर लिया। इसे लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में जुबानी जंग भी हुई। जहां सत्ता पक्ष तिरंगा रैली से किनारा करने को लेकर विपक्ष पर हमलावर हो गया है, वहीं कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी सत्ता पक्ष पर पलटवार किया है। राहुल गांधी ने शायराना अंदाज में ट्वीट कर कहा है कि देश की शान है हमारा तिरंगा, हर हिंदुस्तानी के दिल में है हमारा तिरंगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें