Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

रामचरितमानस के रचयता की जयंती आज, जानिए उनके जीवन से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से

नई दिल्लीः पूरा देश आज रामचरितमानस के रचियता तुलसीदास की जयंती मना रहा है। तुलसीदास का जन्म चित्रकूट जिले के राजापुर गांव में हुआ था। वह श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को पैदा हुए थे। ऐसा कहा जाता है कि जब तुलसीदास का जन्म हुआ तो उनके मुख से ‘राम’ नाम शब्द निकला था। यही वजह थी कि उनका नाम रामबोला पड़ गया। तुलसीदास के जन्म की तरह ही उनके दांपत्य जीवन की भी एक दिलचस्प कहानी है।

- Advertisement -

आपको बता दें कि यह कहानी तुलसीदास और उनकी पत्नी रत्नावती की है। जानकारी के मुताबिक रत्नावती अति सुंदर थीं और तुलसीदास उन्हें बहुत प्रेम करते थे। वहीं रत्नावती के सौंदर्य का जादू उन पर इस कदर चढ़ा था कि वे दुनिया-जहां की परवाह किए बगैर उन्हें प्रेम करने लगे। वहीं एक बार रत्नावती अपने मायके चली गईं तो तुलसीदास उनसे दूरी बर्दाश्त नहीं कर पाए। इस प्रेम पीड़ा में तुलसीदास एक ऐसा काम कर बैठे जिससे उनकी पत्नी नाराज हो गईं।

बता दें कि श्रावण मास की एक रात जब बारिश, कड़कड़ाती बिजली और तूफान आया तो तुलसीदास को रत्नावती की याद सताने लगी। वहीं पत्नी से मिलने की चाहत में तुलसीदास गंगा नदी के तट तक तो पहुंच गए, लेकिन उफनती नदी को पार करने का खतरा उठाने वाला एक भी नाविक उन्हें नहीं मिला। तभी तुलसीदास को वहां नदी में अचानक एक तैरती लाश दिखाई दी। तुलसीदास ने फौरान लाश को पकड़ा और उसके सहारे नदी को पार कर गए।

वहीं ससुराल पहुंचने के बाद तुलसीदास को समझ नहीं आ रहा था कि वो अपनी पत्नी के कमरे तक कैसे पहुंचें। तब उन्होंने खिड़की से लटकते एक सांप की पूंछ रस्सी समझकर पकड़ ली और पत्नी के कक्ष में दाखिल हो गए। तुलसीदास ने जब अपनी पत्नी को मिलन के इस सफर की कहानी सुनाई तो वो नाराज हो गईं। बता दें कि रत्नावली ने अपने पति का अनादर करते हुए कहा कि, अस्थि चर्म मय देह यह, ता सों ऐसी प्रीति। नेकु जो होती राम से, तो काहे भव-भीत।।

बता दें कि उन्होंने कहा कि हड्डी और मांस के इस शरीर से इतना प्रेम। अगर इतना ही प्रेम तुमने राम से किया होता तो ये जीवन सुधर जाता। पत्नी की बात सुनते ही रामबोला का अंतर्मन जाग उठा। और वह उसी समय राम की तलाश में निकल पड़े। वहीं तुलसीदास पर राम के नाम का ऐसा असर पड़ा कि आगे चलकर उन्होंने रामचरित मानस की रचना कर दी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें