Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

बलरामपुरः जिले के एक मदरसे में सालों से नहीं आ रहे शिक्षक, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई

बलरामपुरः प्रदेश के मदरसों में शिक्षा स्तर को सुधारने के लिए योगी सरकार तमाम कोशिशें कर रही हैं। मदरसों में पढ़ रहे छात्र छात्राओं को दीनी तालीम के साथ-साथ अन्य विषयों की शिक्षा भी मिल सके। इस पर मदरसा आधुनिकीकरण योजना के जरिए विशेष जोर भी दिया जा रहा है। लेकिन उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में माजरा कुछ अलग ही है।

- Advertisement -

बलरामपुर के मदरसों में जाने की हिमाकत कोई आम इनसान नहीं कर सकता है। यदि किसी ने गड़बड़ी पकड़ी तो उसे जान का खतरा हमेशा बना रहता है। योगी सरकार ने मदरसों में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। लेकिन भ्रष्टाचार की जड़े इतनी मजबूत है कि इतनी आसानी से उखड़ने वाली नहीं है।

बता दें जिले के तुलसीपुर नगर में सरकार द्वारा अनुदानित मदरसा दारुल उलूम अतीकिया में छात्र तो मिलते हैं, लेकिन अधिकांश शिक्षक स्कूल से गायब रहते हैं। इस मदरसे में हाईस्कूल तक पढ़ाई होती है। मदरसे में 300 से अधिक छात्र-छात्राओं का नामांकन बताया जा रहा है। महज हाईस्कूल में ही 38 छात्र बताए जाते हैं। इनको पढ़ाने लिखाने का जिम्मा प्रधानाचार्य, 12 शिक्षक, एक लिपिक व एक चपरासी पर है।

वहीं यहां पर एक शिक्षक और एक बाबू तो ऐसे है कि जब से नियुक्ति हुई छात्रों और साथी अध्यापकों को उनके दर्शन तक नहीं हुए। इसके अलावा एक अन्य शिक्षक व एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी महज हाजरी बनाकर गायब हो जाया करते हैं। इसके अलावा रसूख और पहुंच के चलते शिक्षक मोइनुद्दीन और शिराज अहमद भी मदरसे में नहीं आते हैं। यहां तैनात लिपिक, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के निदेशालय लखनऊ में तैनात एक लिपिक अनवार अहमद के रिश्तेदार हैं।

लेकिन खास बात यह है कि प्रबंधक व प्रधानाचार्य की मेहरबानी से उपस्थिति पंजिका पर फर्जी हस्ताक्षर बनाकर इनका मानदेय भुगतान बराबर हो रहा है। मदरसे में इस भ्रष्टाचार की शिकायत तुलसीपुर नगर के रहने वाले उस्मान अंसारी ने जिलाधिकारी से की लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी उनकी इस गम्भीर शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

आपको बता दें कि प्रभारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशीष द्विवेदी ने शिकायत के 15 दिन बाद भी वही रटा रटाया जवाब देते हुए बताया एक मदरसे में शिक्षक और कर्मियों के ना आने की शिकायत की गई है। उक्त शिकायत की जांच कराई जाएगी। आरोप सही मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें