Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

बाहुबली विधायक राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह हाउस अरेस्ट, जानिए क्या है पूरा मामला

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश (UP) के जनपद प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में मोहर्रम को लेकर लगाए गए मस्जिदनुमा गेट को हटवाने की मांग को लेकर बाहुबली विधायक राजा भैया (Raja Bhaiya) उर्फ़ रघुराज प्रताप सिंह (Raghuraj Pratap Singh) के पिता उदय प्रताप सिंह (Uday Pratap Singh) को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है। वहीं राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप के समर्थन में शुक्रवार को व्यापारियों ने कुंडा बंद का आह्वान किया है। सोशल मीडिया पर बाजार बंद करने का पोस्ट वायरल हो रहा है।

दरअसल राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह कुंडा तहसील परिसर में बीते 48 घंटे से धरने पर बैठे हैं। उन्होंने प्रशासन से इस गेट को हटाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर इस गेट को नहीं हटाया गया तो उनका धरना जारी रहेगा। इसके बाद प्रशासन में खलबली मच गई है। उनको मनाने के लिए प्रशासन जुटा हुआ है पर वो अपनी जिद से हटने को तैयार नहीं दिख रहे हैं। वहीं धरनास्थल से नित्य क्रिया के लिए भदरी कोठी पहुंचे राजा उदय प्रताप सिंह को किया हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। भदरी रियासत के राजा उदय प्रताप सिंह के महल के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि 5 अगस्त को कुंडा में बंद का आह्वान किया गया है। हालांकि किसी ने भी इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। व्यापारियों की तरफ से जगह-जगह बंद रखने की बात लिखी गई है। इसमें तहसील में चल रहे धरने को समर्थन देने की भी बात की गई है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें