Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

रक्षाबंधन पर सीएम योगी का महिलाओं को बड़ा तोहफा, दो दिन बसों में कर सकेंगी फ्री में यात्रा

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

बीते कई सालों की तरह इस साल भी उत्तर प्रदेश (UP) की योगी सरकार ने रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के अवसर पर महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने यह ऐलान किया है कि इस बार भी महिलाएं रक्षाबंधन पर उत्‍तर प्रदेश राज्‍य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) की सभी तरह की बसों में निशुल्क सफर कर सकेंगी। आप सभी को बता दें कि यूपी सरकार की तरफ शुक्रवार को जारी बयान के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रक्षाबन्धन के अवसर पर रोडवेज की समस्त श्रेणी की बसों में महिलाओं के लिए निःशुल्क बस यात्रा की सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने हाल ही में कहा कि ‘इस बार पंचक कारणों की वजह से रक्षाबंधन दो दिनों में पड़ रहा है। इसी के चलते यह फ्री सुविधा भी महिलाओं को 2 दिनों तक उपलब्ध होगी।’ इसके अलावा प्रवक्ता ने बताया कि ’10 अगस्त को रात 12 बजे से 12 अगस्त को रात 12 बजे तक महिलाओं के लिए निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध रहेगी।’ आप सभी को बता दें कि प्रवक्ता ने स्पष्ट किया है कि इस फ्री सुविधा में यूपी रोडवेज के तहत चलने वाली सभी एसी और नॉन-एसी बसें शामिल हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें