Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ठगी करने वाले दो लोगों को किया गिरफ्तार

नई दिल्लीः देश के नामी-गिरामी न्यूज चैनलों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो फर्जी मीडियाकर्मियों को पूर्वी दिल्ली की साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसको लेकर डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान दिलशाद गार्डन निवासी विशाल और दिल्ली से सटे साहिबाबाद निवासी अरबाज खान के तौर पर हुई है।

- Advertisement -

मंडावली की रहने वाली युवती ने दर्ज कराई थी शिकायत

बता दें कि डीसीपी ने बताया कि पूर्वी दिल्ली के मंडावली की रहने वाली एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी। जानकारी के अनुसार न्यूज चैनल में नौकरी दिलाने के नाम पर उससे कमीशन के तौर पर 60 हजार की ठगी की गई। वहीं युवती की शिकायत पर पूर्वी जिले के साइबर पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई।

खंगाला गया बैंक अकाउंट

आपको बता दें कि जांच के दौरान उस बैंक अकाउंट को खंगाला गया। जिस पर युवती ने पैसे ट्रांसफर किए थे। जानकारी के मुताबिक तकनीकी निगरानी भी की गई, बैंक खाते का विवरण प्राप्त किया गया, और लेन-देन आईपी की भी पहचान की गई। वहीं जांच में पता चला कि आरोपी दिलशाद गार्डन इलाके के हैं। इसके बाद दिलशाद गार्डन इलाके से विशाल और अरबाज को गिरफ्तार कर लिया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें