Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

नई दिल्लीः स्पाइसजेट की बड़ी लापरवाही, दिल्ली एयरपोर्ट के टरमैक पर पैदल चले यात्री

नई दिल्लीः भारत में एयरलाइंस में तकनीकी कमियां लगातार देखने को मिल रही हैं। जिसके चलते विमानन नियामक डीजीसीए ने कई एयरलाइंस पर सख्ती भी दिखाई है। इसी बीच स्पाइसजेट की एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। जानकारी के मुताबिक शनिवार रात स्पाइसजेट की हैदराबाद-दिल्ली फ्लाइट से बड़ी संख्या में उतरे पैसेंजरों को दिल्ली एयरपोर्ट के टरमैक पर पैदल चलना पड़ा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एयरलाइन उन्हें टर्मिनल तक ले जाने के लिए करीब 45 मिनट तक बस मुहैया नहीं करा सकी।

- Advertisement -

घटना की जांच कर रहा है डीजीसीए

जानकारी के मुताबिक विमानन नियामक डीजीसीए घटना की जांच कर रहा है। हालांकि, स्पाइसजेट ने कहा कि कोचों के आने में थोड़ी देरी हुई। लेकिन जैसे ही बसें आईं, सभी यात्रियों को उसमें बैठाकर टर्मिनल बिल्डिंग तक ले जाया गया।

कुछ ही देर में आई बस

आपको बता दें कि एयरलाइन ने कहा कि,  “हमारे स्टाफ के बार-बार अनुरोध के बावजूद कुछ यात्रियों ने टर्मिनल की ओर पैदल चलना शुरू कर दिया। वहीं बसों के आने तक वे मुश्किल से कुछ ही मीटर चले होंगे। जिसके बाद सभी को बस में बैठाकर टर्मिनल तक ले जाया गया।”

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें