Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

सिद्धार्थनगरः विधायक सैय्यदा खातून ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण, जाना मरीजों का हाल

Siddharthanagar: सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज विधानसभा से विधायक सैय्यदा खातून ने अचानक अपने क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और डुमरियागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरसिया का औचक निरीक्षण करने पहुंच गई। जहां डाक्टरों और कर्मचारियों में भगदड़ के माहौल के बीच सैयदा खातून ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  डुमरियागंज और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरसिया का बारीकी से निरीक्षण किया।वहीं अस्पताल की कमियों के बारे में अधीक्षक डॉ और मरीजों से हाल जाना।

- Advertisement -

आपको बता दें सबसे बड़ी समस्या दोनों अस्पतालों में महिला चिकित्सक ना होने से है। जानकारी के मुताबिक दशकों से चल रहे इन अस्पतालों में एक भी महिला डॉक्टर नहीं है। जिससे महिलाओं के इलाज के लिए काफी परेशानियां होती हैं। वहीं गर्भवती महिलाओं के लिए भी सबसे बड़ी समस्या होती है, कि उनके क्षेत्र में सरकार द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है।

लेकिन उन पर एक भी महिला डॉक्टर की नियुक्ति नहीं है। यह महिला स्वास्थ्य के लिए बहुत ही परेशानी का विषय है। इसको लेकर सैयदा खातून ने लोगों से चर्चा की और जल्द से जल्द महिला डॉक्टर की तैनाती करवाने की बात कही। बता दें कि सईदा खातून ने कहा कि निरीक्षण में बाकी सब कुछ तो ठीक मिला।

लेकिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरियागंज की बिल्डिंग जर्जर है। इस पर विभागीय पत्र गया हुआ है। वहीं ध्वस्तीकरण के लिए गया है जल्द ही नया बिल्डिंग बनकर तैयार होगा। महिला डॉक्टर के विषय पर उन्होंने कहा कि मैं इस को लेकर स्वास्थ्य मंत्री और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को पत्र लिखूंगी कि जल्द से जल्द दोनों अस्पतालों पर महिला डाक्टर की नियुक्ति हो।

जिससे गर्भवती महिलाओं के इलाज की सुविधा बेहतर हो सके गर्भवती महिलाओं को दूर इलाज के लिए न भटकना पड़े और उनको अपने क्षेत्र में ही इलाज मिल सके।

 

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें