Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Lucknow: BJP नेता शेष नारायण मिश्रा का निधन, सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

यूपी बीजेपी के अवध क्षेत्र के अध्यक्ष शेष नारायण मिश्रा (Shesh Narayan Mishra) का लखनऊ पीजीआई (SGPGI Lucknow) में निधन हो गया है। उन्हें करीब एक सप्ताह पहले लखनऊ के डिवाइन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। तबीयत बिगड़ने पर बाद में लखनऊ पीजीआई रेफर कर दिया गया। पीजीआई में उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था। 12 अगस्त को हृदयगति रुकने से उनका निधन हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) और यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने पार्टी के वरिष्ठ नेता के निधन पर शोक जताया है।

बता दें बीजेपी अवध क्षेत्र के अध्यक्ष शेष नारायण मिश्रा को करीब एक सप्ताह पहले हीमोग्लोबिन कम होने के बाद लखनऊ के डिवाइन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां डिप्टी सीएम बृजेश पाठक समेत बीजेपी नेताओं ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी। वहां तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें संजय गांधी पीजीआई में लाया गया था। यहां इलाज के दौरान उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी, दो दिन पहले ही कोविड से ठीक हुए थे। आज यानी 12 अगस्त की सुबह करीब 5 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें