Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

बांदा नाव दुर्घटना में मिले आठ और शव, NDRF और SDRF की टीम का सर्च ऑपरेशन जारी

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

प्रदेश के जनपद बांदा (Banda) में हुए यमुना नाव हादसे में लापता 17 लोगों में 8 के शव बरामद हुए हैं। ये सभी शव फतेहपुर के नरौली घाट से बरामद हुए हैं। 11 अगस्त को हुए हादसे के बाद से ही एनडीआरएफ (National Disaster Response Force) और एसडीआरएफ (State Disaster Response Force) की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। गौरतलब है कि हादसे के बाद से अब तक 11 शव बरामद हो चुके हैं।

बता दें कि बांदा जिले में 11 अगस्त को यमुना नदी में नाव पलटी थी। उस दौरान नाव में 40 लोग सवार थे। नाव में सवार सभी लोग यमुना नदी से होकर कौहन और यशोथर जा रहे थे। तभी नाव अचानक तेज बहाव के भंवर में फंसकर डूब गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय गोताखोर बचाव कार्य में लगे हुए हैं। जहां रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं मरका थाना इंचार्ज के अनुसार, शुक्रवार को नदी से तीन शव बाहर निकाले गए थे। दुर्घटना के बाद नदी से 15 लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया है, जबकि लगभग 17 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे थे। जिसमें आज शनिवार की सुबह फतेहपुर से आठ और शव बरामद हुए हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें