Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को लेकर बड़ी खबर, तबियत में हो रहा सुधार

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

जाने-माने कॉमेडियन और अभिनेता राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) इन दिनों दिल्ली (Delhi) के एम्स हॉस्पितल (AIMS) में भर्ती है। राजू के बिजनस मैनेजर नयन सोनी ने उनका हेल्थ अपडेट दिया है। मैनेजर ने बताया कि राजू पर ट्रीटमेंट का असर हो रहा है। अब उनके बॉडी पार्ट्स मूव कर रहे हैं। बता दें कि 10 अगस्त को जिम करते समय कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आया था। इसके बाद हालत बिगड़ने पर उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। राजू की तबीयत जल्द ठीक हो जाए इसके लिए लाखों फैंस दुआएं कर रहे हैं।

राजू श्रीवास्तव के मैनेजर नयन सोनी ने बताया कि पहले की तुलना में अब उनकी तबीयत में कुछ सुधार हो रहा है। दवाओं का उनके शरीर पर असर हो रहा। फिलहाल उन्हें अभी कुछ दिनों तक वेंटीलेटर पर रखा जाएगा। इन्फेक्शन से बचने के लिए राजू श्रीवास्तव के परिवार तक को उनसे मिलने की इजाजत नहीं है। डॉक्टरों के मुताबिक राजू को होश में आने में एक सप्ताह का समय लग सकता है।

वहीं राजू श्रीवास्तव के परिवार ने पहले ही एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा था कि उनकी तबीयत धीरे-धीरे ठीक हो रही है। उनके चाहने वालों से हमारी एक ही अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और उनके जल्द ठीक होने की दुआएं करें। डॉक्टर अपनी तरफ से पूरी मेहनत कर रहे हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें