Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

रोहिंग्याओं को बसाने को लेकर बवाल, विपक्ष समेत संघ भी नाराज

नई दिल्लीः देश में रोहिंग्याओं को बसाने को लेकर केंद्र सरकार के फैसले पर बवाल मच गया है। बता दें कि विपक्ष तो विपक्ष यहां तक कि बीजेपी के नेताओं ने भी केंद्र के इस फैसले पर सवाल उठाए हैं। वहीं, आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद भी केंद्र के इस फैसले से नाराज है। वहीं आम आदमी पार्टी ने कहा कि रोहिंग्याओ को भारत में बसाने वाली बीजेपी ही है।

- Advertisement -

हरदीप सिंह पुरी के ट्वीट से हुई विवाद की शुरुआत

जानकारी के मुताबिक इस पूरे विवाद की शुरुआत केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के ट्वीट से हुई। बता दें कि हरदीप पुरी ने ट्वीट कर कहा कि भारत ने हमेशा उनका स्वागत किया है। जिन्होंने देश में शरण मांगी है। एक ऐतिहासिक फैसला करते हुए सभी रोहिंग्या शरणार्थियों को दिल्ली के बक्करवाला इलाके में EWS फ्लैटों में शिफ्ट किया जाएगा। वहीं उन्हें मूलभूत सुविधाएं, UNHRC आईडी और चौबीसों घंटे दिल्ली पुलिस की सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

ट्वीट के बाद मच गया बवाल

आपको बता दें कि हरदीप सिंह पुरी के इस ट्वीट के बाद बवाल मच गया। जिसको लेकर आम आदमी पार्टी हमलावर हो गई। उधर, बीजेपी के कुछ नेताओं ने भी मोर्चा खोल दिया। वहीं विश्व हिंदू परिषद ने बयान जारी कर इस फैसले पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें