Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

सहारनपुर में गरजे सीएम योगी, कहा- तेज होगी विकास गति लापरवाही बरती तो होगी कार्रवाई

लखनऊः प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ सरसावा एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से आज (बुधवार) सहारनपुर पुलिस लाइन पहुंचे। जहां सीएम योगी ने सबसे पहले पुलिस लाइन में जनप्रतिनिधियों और भाजपा के संगठन पदाधिकारियों कें साथ बैठक की। इसके बाद दो विकास परियोजनाओं का निरीक्षण किया। बता दें कि सीएम योगी निरीक्षण के बाद सर्किट हाउस पहुंचे है। जहां मंडलीय समीक्षा करेंगे। जानकारी के मुताबिक मंडलीय समीक्षा में सहारनपुर जिले के अधिकारी और जनप्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे। जबकि शामली और मुजफ्फरनगर के अधिकारी और जनप्रतिनिधि बैठक में वर्चुअल माध्यम से शामिल होंगे।

- Advertisement -

तेज होगी विकास गति- योगी

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक में कहा कि जिले में विकास की गति तेज होगी। इसमें अगर किसी अधिकारी ने लापरवाही बरती तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं जिले में प्लाइवुड फैक्टरी लगाने के लिए लाइसेंस दिए जाएंगे। इसके साथ बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग के लोगों के उत्थान का कार्य किया जाएगा।

सीएम ने 50 मिनट तक की पदाधिकारियों से बात
आपको बता दें कि पुलिस लाइन सभागार में सीएम योगी आदित्यनाथ ने 50 मिनट तक भाजपा पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ वार्ता की। वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचे। किसी कार्यकर्ता, पदाधिकारी या जनप्रतिनिधि को दिक्कत आए तो मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराएं। विकास कार्यों में कोई अधिकारी लापरवाही बरत रहा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सभी जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी उनके समक्ष शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें