Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

दो दिवसीय बलरामपुर दौरे पर कृषि निर्यात मंत्री दिनेश प्रताप सिंह और कृषि मंत्री बलदेव सिंह औलख, अस्पतालों का किया निरीक्षण

बलरामपुरः जिले के दौरे पर आए कृषि निर्यात मंत्री दिनेश प्रताप सिंह और कृषि मंत्री बलदेव सिंह औलख ने संयुक्त जिला चिकित्सालय एवं महिला जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। पूर्व से तय कार्यक्रम के अनुसार ये निरीक्षण होना था। इसलिए संयुक्त जिला चिकित्सालय व महिला जिला चिकित्सालय के सीएमएस व कर्मचारियों द्वारा पूरी तरह से चिकित्सालय को चुस्त-दुरुस्त किया गया था।

- Advertisement -

बावजूद इसके कृषि निर्यात मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को कई खामियां मिली। उन्होंने इस बाबत वहां मौजूद डॉक्टर व सीएमएस को फटकार भी लगाई साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं, निशुल्क दवा वितरण व अन्य चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने मरीजों से मिलकर उनका हालचाल जाना साथ ही उन्हें मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी भी ली। मंत्री जी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि योगी सरकार में बहुत बेहतर काम हो रहा है। पहले से चिकित्सालयों की स्थिति डॉक्टरों की तैनाती और बेहतर हो चुकी है। इसको और चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

बता दें कि कृषि मंत्री बलवीर सिंह हलक ने कहा कि हम लोग दो दिवसीय बलरामपुर जिले के दौरे पर हैं। यहां पर हमने स्वास्थ्य सुविधाओं को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए अस्पतालों का निरीक्षण किया है। तमाम व्यवस्थाएं ठीक लगी है और जिन व्यवस्थाओं में सुधार लाना है, उसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह जल्द से जल्द व्यवस्था में सुधार लाएं। जिससे किसी तरह की कोई दिक्कत यहां पर आने वाले मरीजों को ना हो।

वहीं, कृषि निर्यात राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि योगी सरकार की मंशा है कि मंत्री और सरकार जनता के द्वार जाकर उनसे उनकी समस्याओं को जाने और उनका निराकरण करवाएं। इस सिलसिले में हम लोगों ने बलरामपुर जिले का दौरा किया और जनता से संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं को सुना। शासन स्तर पर तमाम बातों से अधिकारियों व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया जाएगा।

बलरामपुर जिले की तमाम व्यवस्थाएं हमें ठीक लगी है। कुछ कमियां है, उन्हें भी जल्द से जल्द दूर करवाया जाएगा। हम बलरामपुर जिले को एक विकसित और सुव्यवस्थित बलरामपुर जनपद बनाने के लिए कटिबद्ध है। पूरे निरीक्षण के दौरान सीएमएस सीएमओ व जिलाधिकारी महेंद्र सिंह मौजूद रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें