Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

आज मथुरा में कृष्ण जन्माष्टमी मनाएंगे CM योगी, जानें पूरा कार्यक्रम

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

देशभर में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी (Shri Krishna Janmashtami) धूम-धाम के साथ मनाई जा रही है। ऐसे में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाने के लिए मथुरा (Mathura) जाएंगे। इससे पहले सीएम योगी शुक्रवार सुबह बलिया दौरे पर रहेंगे। सीएम योगी का आज बलिया (Balia), आगरा (Agra) और मथुरा दौरा होगा। मथुरा वृंदावन में सीएम योगी चार घंटे रहेंगे। सीएम योगी सुबह 9:45 बजे बलिया पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री योगी सुबह 9:50 पर जिला कारागार बलिया पहुंचेंगे। शहीद राजकुमार बाघ की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। सुबह 10 बजे सीएम योगी पुलिस लाइन ग्राउंड में जनसभा करेंगे।

इसके बाद दोपहर 12.35 बजे मुख्यमंत्री आगरा पहुंचेंगे। वहां से सीएम योगी (CM Yogi) 1 बजे वृंदावन (Vrindavan) के लिए रवाना होंगे। इसके बाद सीएम योगी अन्नपूर्णा भवन वृंदावन का भ्रमण करेंगे। सीएम योगी वृंदावन में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण करेंगे। आज सीएम योगी वृंदावन में श्रीकृष्ण उत्सव, अन्नपूर्णा भवन का लोकार्पण भी करेंगे।

इसके बाद सीएम 4 बजे श्रीकृष्ण जन्मस्थान में दर्शन पूजन करेंगे। सीएम योगी 19 अगस्त शुक्रवार को अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन करेंगे, जहां प्रतिदिन मथुरा और वृंदावन जाने वाले करीब 5,000 तीर्थयात्रियों को मुफ्त भोजन मिलेगा। उद्घाटन जन्माष्टमी के अवसर पर किया जाएगा, जिसे मथुरा और वृंदावन तीर्थयात्रियों के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में देखा जा रहा है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें