Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

वाराणसी में खतरे के निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, अलर्ट मोड पर प्रशासन

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश और बाढ़ का असर धर्मनगरी वाराणसी (Varanasi) में दिखाई दे रहा है। गंगा (Ganga River) का जलस्तर एक बार फिर से तेजी के साथ बढ़ने लगा है। यही वजह है कि वाराणसी के दक्षिण में स्थित अस्सी घाट (Assi Ghat) और उत्तरी में बना नमो घाट (Namo Ghat) भी डूब चुका है। गुरुवार से तीन सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गंगा का जलस्तर बढ़ा था। शुक्रवार को आठ सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गंगा का जलस्तर बढ़ने लगा। जिससे कई निचले इलाकों में लोग टेंशन में आ गए हैं।

वहीं केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, रफ्तार यही रही तो 24 घंटे के अंदर जलस्तर चेतावनी बिंदु पार कर जाएगा। गुरुवार की सुबह गंगा का जलस्तर फिर 7.54 मीटर था, जो शुक्रवार की सुबह 68.44 मीटर पर पहुंच गया है। यह चेतावनी बिंदु से करीब डेढ़ मीटर और खतरे के निशान से ढाई मीटर नीचे है। बनारस में चेतावनी बिंदु 70.26 और खतरे के निशान 71.26 मीटर है।

जिला प्रशासन ने कंट्रोल रूम का नंबर जारी कर दिया है। बाढ़ की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन कंट्रोल नंबर 0542 225 08550 जारी कर दिया है और लोगों से अपील की गई है किसी भी तरह की मदद के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। जिलाधिकारी (DM) ने आदेश दिया है कि बाढ़ से बचाव में तैनात सभी अधिकारी व कर्मचारी अपनी तैयारी पूर्ण करें।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें