Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

सीएम शिवराज की बड़ी पहल, कहा- एक साल में देंगे 25 लाख रोजगार

नई दिल्लीः मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित एक इवेंट में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अक्षय ऊर्जा से लेकर पर्यावरण तक, प्रदेश सरकार की ओर से किए जा रहे तमाम प्रयासों की चर्चा की। जिसको लेकर उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, और अक्षय ऊर्जा को लेकर सरकार के प्रयासों पर भी चर्चा की। वहीं उन्होंने ये दावा किया कि मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट के साथ-साथ लेपर्ड स्टेट भी बनाने में हमने सफलता पाई है।

- Advertisement -

भोजन की ही तरह पेड़ लगाना भी जरूरी- शिवराज सिंह

बता दें कि शिवराज सिंह चौहान ने भोजन की ही तरह पेड़ लगाने को भी जरूरी बताया, और कहा कि हमने लोगों से जन्मदिन, मैरिज एनिवर्सरी या पूर्वजों की स्मृति में पेड़ लगाने की अपील की, और लाखों पेड़ लग गए। वहीं उन्होंने कोरोना के दौरान मध्य प्रदेश का चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने और उस दौरान चुनौतियों की भी चर्चा की। हमने सामान्य तौर पर विकास किया। चंबल के बीहड़ में हमने डकैत तो रहने नहीं दिए, अब अटल एक्सप्रेस-वे पर काम किया। इसके किनारे टाउनशिप और इंडस्ट्रियल क्लस्टर होंगे।

नई टाउनशिप के लिए भोपाल और इंदौर चिह्नित

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के सीएम ने कहा कि हमने नई टाउनशिप के लिए भोपाल और इंदौर के समीप जमीन भी चिह्नित कर ली है। वहीं महाकाल के दर्शन करने आने वाले एयरपोर्ट से सीधे कार में बैठकर दर्शन करने जा सकें। जिसको लेकर उन्होंने कहा कि हमारा फोकस शिक्षा पर है। जिसके चलते हर 20-25 गांव के बीच में बेहतर सुविधाओं से लैस स्कूल सीएम राइज के तहत खोल रहे हैं। बता दें कि सीएम शिवराज ने कहा कि मैं किसी भाषा का विरोधी नहीं। लेकिन अंग्रेजी की वजह से काफी बच्चे पिछड़ जाते हैं। वहीं हम गांधी मेडिकल कॉलेज में मेडिकल की शिक्षा हिंदी में उपलब्ध कराएंगे।

 

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें