Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अखिलेश यादव का साधा निशाना, ट्वीट कर कही बड़ी बात

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के आजमगढ़ (Azamgarh) जाकर रमाकांत यादव (Ramakant Yadav) से मुलाकात करने पर सवाल उठाया है। इसके साथ ही किसी का नाम लिए बगैर जेल में बंद मुस्लिम नेताओं से अखिलेश के न मिलने पर उन्‍हें घेरा भी है। बुधवार को एक ट्वीट में मायावती ने लिखा कि ‘समाजवादी पार्टी के प्रमुख द्वारा आज़मगढ़ जेल जाकर वहां कैद पार्टी के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव से मिलकर उनसे सहानुभूति व्यक्त करने पर हर तरफ से तीखी प्रतिक्रिया होना स्वाभाविक है जो इस आम धारणा को भी प्रबल करता है कि सपा इन्हीं प्रकार के आपराधिक तत्वों की संरक्षक पार्टी है।’

इसके साथ ही एक अन्‍य ट्वीट में मायावती ने लिखा कि ‘विभिन्न संगठनों और आम लोगों द्वारा भी सपा प्रमुख से यह सवाल पूछना क्या अनुचित है कि वे मुस्लिम नेताओं से मिलने जेल क्यों नहीं जाते हैं, जबकि उनका ही आरोप है कि यूपी बीजेपी सरकार में सपा नेताओं को फर्जी मुकदमों में फंसाकर जेल में कैद रखा जा रहा है।’

बता दें कि इसके पहले भी मायावती, अखिलेश को अपराधियों के संरक्षण और मुस्ल‍िम हितों की अनदेखी के मुद्दे पर घेरती रही हैं। पिछले दिनों जब आजम खान (Azam Khan) ने जेल में रहने के दौरान अखिलेश यादव से नाराजगी जताई थी तो भी मायावती ने आजम के जख्‍मों के बहाने अखिलेश पर निशाना साधा था।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें