Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

आयुष्मान योजना का दायरा बढ़ाने की तैयारी, प्रीमियर भी कम कर सकती है सरकार

केंद्र सरकार आयुष्मान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के दायरे को बढ़ने और प्रीमियम कम करने पर विचार कर रही है। स्वास्थ मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया है कि इस योजना की हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम के दयारे को बढ़ाने और मामूली प्रीमियम पर नए लाभार्थियों को इस योजना के दायरे में लाने के बारे में भी विचार कर रही है। बता दें कि आयुष्मान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को हेल्थ इंसोरेंस मुहैया कराना। वर्तमान में यह योजना 10.74 करोड़ से ज्यादा परिवारों को 5 लाख का इंश्योरेंस कवर प्रदान करती है। वही स्वस्थ मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि अब हम आयुष्मान योजना को ज्यादा मजबूत बनाने जा रहे है ताकि उन लोगो को इसके दायरे में लाया जा सके जिनको इसकी ज्यादा जरुरत है।

अब मिडिल क्लास फॅमिली भी होगी लाभान्वित

अधिकारियों का कहना है आयुष्मान स्कीम आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब लोगो को लाभान्वित करती है लेकिन मध्यम वर्गीय परिवार जो न तो अमीर है और न ही गरीब है ऐसे परिवारों के पास ज़्यदातर किसी भी प्रकार की हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम का कवर नहीं होता है। ‘कई लोग सालाना 1,00,000 रुपये कमाते हैं, तो कई 10,00,000 रुपये सालाना कमाते हैं। आगे जाकर इनकम भी बढ़ती रहती है। लेकिन फिर भी सारे स्वास्थ्य खर्चों को उठाने में ये अक्सर सक्षम नहीं रह पाते इसीलिए हमें इन माध्यम वर्गीय परिवारों की ओर ध्यान देने की जरुरत है। यही वजह है कि हमें लाभार्थियों की लिस्ट का दायरा बढ़ाने की जरूरत है और सरकार गंभीरता से इस योजना को विस्तार देने पर विचार कर रही है। इसके अलावा सरकार इसके प्रीमियम को भी काम कर सकती है वर्तमान सामान्य में हेल्थ इंश्योरेंस का प्रीमियम अभी लगभग 1200- 1300 रुपये है।  केंद्र और राज्य की सरकारें इसका खर्चा 60:40 के रेश्यो में उठाती हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें