Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

यूट्यूबर बॉबी कटारिया के खिलाफ लुक आउट नोटिस, जानें पूरा मामला

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

देहरादून के मसूरी-किमाडी मार्ग पर बीच सड़क में शराब पीने के मामले में गुरुग्राम के यूट्यूबर बॉबी कटारिया (Youtuber Bobby Kataria) के खिलाफ लुक आउट सर्रकुलर जारी होगा। देहरादून पुलिस (Dehradun Police) ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। कटारिया के खिलाफ पहले ही 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया है। वहीं पुलिस उसकी संपत्ति की कुर्की भी तैयारी कर रही है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की ओर से भी कटारिया के खिलाफ लुक आउट सर्रकुलर जारी किया है। देहरादून के मामले में कैंट थाने में 11 जुलाई को बॉबी कटारिया के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने उसे बुलाने का प्रयास किया, मगर वह देहरादून नहीं आया। इस पर उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट हासिल कर गिरफ्तारी को दबिश दी जाने लगी।

इससे पहले पुलिस को आशंका थी कि वह विदेश भाग सकता है तो उसके पासपोर्ट के बारे में जानकारी जुटाई जा रही थी। इसी बीच दिल्ली पुलिस ने फ्लाईट में सिगरेट पीने के मामले में दर्ज मुकदमे के तहत उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी करा दिया। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर (SSP Dalip Singh Kunwar) ने बताया कि वह जल्द ही बॉबी कटारिया के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी कराएंगे। इस संबंध में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। प्रक्रिया पूरी होने पर इसे जारी करा दिया जाएगा। उधर, कोर्ट से भी उसकी जमानत अर्जी खारिज हो चुकी है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें