Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

मदरसों के सर्वे से नाराज हुए मौलाना महमूद मदनी, 6 सितंबर को बुलाई बैठक

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश (UP) की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मदरसों की शिक्षा व्यवस्था को लेकर राज्य के सभी जिलाधिकारियों को सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं। यूपी में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे होगा और उसके बाद रिपोर्ट प्रशासन को सौंपी जाएगी। वहीं जमीयत उलेमा-ए-हिंद (Jamiat Ulema-e-Hind) के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी (Maulana Mahmood Madani) ने मदरसों के सर्वे का विरोध करने के लिए 6 सितंबर को बैठक बुलाई है। उन्होंने कहा कि सरकार मदरसों को बर्बाद करने का प्लान बना चुकी है। मदरसों के सर्वे के विरोध में महमूद मदनी ने मंगलवार को बैठक बुलाई है। इसमें यूपी के बड़े मदरसों से जुड़े लोग शामिल होंगे। ये सभी लोग गैर सरकारी इमदाद से मदरसे चलाने वाले हैं। सरकारी ऐलान के बाद महमूद मदनी के साथ बैठक करने के बाद आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।

मौलाना महमूद मदनी

वहीं यूपी के अल्पसंख्यक राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी (Minister of State for Minorities Danish Azad Ansari) ने कहा था कि गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की स्थिति जानने के लिए सर्वे जरूरी है। सर्वे के लिए 10 सितंबर तक टीम बनेंगी और 25 अक्टूबर तक रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी। उन्होंने कहा था कि मदरसों में अच्छी शिक्षा के लिए मदरसा बोर्ड प्रदेशभर में लगातार काम कर रहा है। इस सर्वे से मदरसों का पूरा डाटा सरकार के पास होगा, ताकि भविष्य की योजनाओं के लिए आसानी हो।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें