Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

टीम इंडिया के स्टार ओपनर रॉबिन उथप्पा ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के जाने-माने ओपनर रहे रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) को अलविदा कह दिया है। उन्होंने सभी फॉर्मेट और भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। टीम इंडिया ने जब टी20 वर्ल्ड कप का पहला यानी 2007 सीजन जीता था, तब उथप्पा टीम के स्टार ओपनर रहे थे। 36 साल के उथप्पा का करियर काफी उतार चढ़ाव वाला रहा है। वह पिछले सात साल से टीम में जगह बनाने के लिए जूझ रहे थे, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल सका। उथप्पा ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच 2015 में खेला था। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर संन्यास का ऐलान किया।

बता दें दाएं हाथ के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने कहा, ‘मुझे पेशेवर क्रिकेट खेलना शुरू किए हुए 20 साल हो गए हैं, और अपने देश और राज्य (कर्नाटक) का प्रतिनिधित्व करना सबसे बड़ा सम्मान रहा है। उतार-चढ़ाव भरी यह अद्भुत यात्रा शानदार रही है। इसने मुझे एक इंसान के रूप में विकसित होने का मौका दिया।’ इस घोषणा के साथ ही वह अन्य देशों की लीग क्रिकेट में खेलने के योग्य हैं। उथप्पा ने 2004 अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत (India) का प्रतिनिधित्व किया था। इसके दो साल बाद उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए डेब्यू किया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें