Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Ayodhya: इस बार दीपोत्सव होगा खास, 7 देशों की रामलीलाओं का होगा मंचन, जानें कब से होगी शुरुआत

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

श्री राम नगरी अयोध्या (Ayodhya) का दीपोत्सव (Deepotsav 2022) हर बार की तरह इस बार भी चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बार यहां का दीपोत्सव अन्तरराष्ट्रीय फलक पर चमकेगा। दीपावली से चार दिन पहले से यहां सात देशों की रामलीलाओं का मंचन होगा। ऐसा पहली बार होने जा रहा है। इसके पहले दीपोत्सव में दो या तीन देशों की रामलीलाओं का मंचन हो चुका है। इन रामलीलाओं के अलावा फिल्म और टीवी कलाकारों के अभिनय से सजी रामलीला का मंचन आगामी 26 सितम्बर से शुरू होगा, जिसका शुभारम्भ राज्य के संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह (Jaiveer Singh) करेंगे।

बता दें आयोजक बॉबी मलिक (Bobby Malik) ने बताया कि 26 सितम्बर से पांच अक्तूबर तक अयोध्या के लक्ष्मण किला मैदान (Laxman Fort Ground) पर शाम सात बजे से रात 10 बजे तक इस रामलीला का मंचन होगा जिसका सजीव प्रसारण दूरदर्शन (Doordarshan) पर भी किया जाएगा। इससे पहले वर्ष 2019 में आयोजित हुए महाकुंभ के दौरान 11 देशों की रामलीला मंडलियां प्रयागराज आई थीं।

आपको बताते चलें कि फिल्म और टीवी कलाकारों की रामलीला में बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री (Bhagyashri) माता शबरी, बिन्दू दारा सिंह (Vindu Dara Singh) हनुमान, शाहबाज खान (Shahbaaz Khan) रावण, मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) परशुराम, रवि किशन (Ravi Kishan) केवट की भूमिका निभाएंगे। उधर संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह से मिली जानकारी के अनुसार दीपावली से चार दिन पहले से अयोध्या में सात देशों की रामलीला का मंचन शुरू होगा जो दीपावली के दो दिन बाद तक चलेगा। इनमें इण्डोनेशिया, वियतनाम, मलेशिया, थाईलैंड, रूस, अमेरिका और श्रीलंका की रामलीला मण्डलियां शामिल हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें