Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Lakhimpur Kheri: पोस्टमार्टम में बलात्कार और गला घोंटने की पुष्टि, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कही यह बात

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश (UP) के जनपद लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में बीते दिन हुई सनसनीखेज घटना के बाद से ही प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है। पीड़ित के पिता ने दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि ऐसे हत्यारे को फांसी की सजा होनी चाहिए। उन्होंने आरोपी सुहेल के बारे में बताते हुए कहा कि वह इससे पहले भी जबरन दीवार फांद कर घर में घुसा और फिर चारदिवारी फांद कर भाग गया था। पीड़ित परिवार का रो-रो बुरा हाल है। ग्रामीणों में भी आक्रोश कम नहीं है। मृतक बहनों का पोस्टमार्टम परिवार की उपस्थिति में किया गया है। आरोपियों का भी डीएनए टेस्ट किया जाएगा। तीन डॉक्टरों के पैनल को पोस्टमार्टम की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि दोनों बालिकाओं के साथ पहले बलात्कार हुआ और उसके बाद गला घोटकर उनकी जान ली गयी।

प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने खुद घटना की जानकारी दी है और कहा है कि अरोपियों को कड़ी सजा दी जाएगी। इस पुरे प्रकरण की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में किया जाएगा। इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि आरोपियों को ऐसी सजा दी जाएगी कि उनके आने वाली पीढ़ियां की रूह कांपेगी और याद रखेगी। हमने पुलिस अधिकारियों से बात कर कहा है कि पीड़ित परिवार को हर स्थिति में संतुष्ट करने का प्रयास करें।

साथ ही उन्होंने कहा है ऐसे संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जाए। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि लखीमपुर की घटना दुखद, दुर्भाग्यपूर्ण। सभी अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। मैं विपक्ष से उम्मीद करता हूं, चाहे अखिलेश यादव हों, प्रियंका गांधी हों या मायावती हों, कि वे राजनीतिकरण करने के बजाय परिवार को सांत्वना दें।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें