Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

मनी लॉन्ड्रिंग केस में बढ़ रहीं एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज की मुश्किलें, दिल्ली पुलिस आज फिर से करेगी पूछताछ

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

बॉलीवुड (Bollywood) की जानी-मानी अदाकारा जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offenses Wing) ने कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से जुड़े उगाही के एक मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को तलब किया है। इस मामले में जैकलीन बुधवार को भी आर्थिक अपराध शाखा के सामने पेश हुई थी। इस दौरान जैकलीन के साथ पिंकी ईरानी (Pinky Irani) भी थी। पिंकी ईरानी ही जैकलीन को सुकेश चंद्रशेखर से मिलवाई थी। दोनों को आमने सामने बिठाकर उनसे पूछताछ की गई थी। पिछले सप्ताह जैकलीन को सोमवार को शाखा में पेश होने के लिए कहा गया था। लेकिन पहले से तय कार्यक्रम की वजह से जैकलीन ने आगे की तारीख देने की गुजारिश की थी।

अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि पूछताछ में कई नाम सामने आए हैं। जिनसे आगे पूछताछ की जाएगी। सुकेश चंद्रशेखर फिलहाल तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद है। सुकेश पर कई रसूखदार लोगों से ठगी करने का आरोपी है। इसमें फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह (Shivinder Mohan Singh) की पत्नी अदिति सिंह (Aditi Singh) भी शामिल हैं। उस पर जेल के अधिकारियों और कर्मचारियों को करोड़ों रुपये देकर सुविधा लेने का आरोप है। शाखा ने इस बाबत रोहिणी जेल के अधिकारियों और कर्मचारियों पर मामला दर्ज कर चुकी है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें