Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

बिहार के राज्यपाल फागू चौहान की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के एम्स में भर्ती

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

बिहार (Bihar) के राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। उन्हें गुरुवार देर रात पटना (Patna) स्थित आईजीआईएमएस अस्पताल (IGIMS Hospital) में भर्ती कराया गया। उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस के जरिए पटना से दिल्ली ले जाया जा रहा है। दिल्ली (Delhi) के एम्स (AIIMS) में उनका इलाज हो सकता है।

बता दें फागू चौहान (Fagu Chauhan) साल 2019 से बिहार के राज्यपाल हैं। 74 साल के चौहान मूल रूप से उत्तर प्रदेश (UP) के रहने वाले हैं। उनका जन्म 1948 में यूपी के आजमगढ़ (Azamgarh) में हुआ था। यूपी के 17वें विधानसभा चुनाव में वह सबसे ज्यादा मतों से जीतने वाले विधायक थे। घोसी विधानसभा सीट से वे रिकॉर्ड छह बार विधायक रहे। फागू चौहान बीजेपी (BJP) के अलावा बसपा (BSP), लोक दल समेत अन्य पार्टियों में रह चुके हैं। वे पहली बार 1985 में विधायक बने थे। 1991 में उन्होंने जनता दल से चुनाव लड़ा और जीते। इसके बाद 1996, 2002 और 2007 में भी में भी विधायक बने। 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी के टिकट पर जीत दर्ज की थी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें