Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 160वीं जयंती आज, सीएम योगी ने अर्पित की श्रद्धांजलि

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने जनसंघ के संस्थापक सदस्य एवं ‘एकात्म मानववाद’ दर्शन के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय (Pandit Deendayal Upadhyay) की रविवार को 160वीं जयंती के अवसर पर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। योगी ने आज सुबह लखनऊ (Lucknow) स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृतिका पर जाकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि उपाध्याय जी का स्पष्ठ कहना था कि प्रगति का पथ समाज के अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति को साथ लेकर हो सकती है। इसीलिए दीनदयाल जयंती को ‘अंत्योदय दिवस’ के रूप में भी मनाते हैं। योगी ने कहा कि पहली बार जब केंद्र में भाजपा की सरकार बनी तो हर गरीब के घर तक राशन पहुंचाने की शुरुआत हुई। ‘सबका साथ सबका विकास’ का नारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया।

बता दें सीएम योगी (CM Yogi) ने ट्वीट कर कहा, “समस्त प्रदेश वासियों को ‘अंत्योदय दिवस’ की हार्दिक बधाई। श्रद्धेय पं. दीनदयाल उपाध्याय जी द्वारा प्रदत्त ‘अंत्योदय’ का विचार अंतिम पायदान पर खड़े सभी नागरिकों के समग्र उत्कर्ष हेतु प्रेरणा प्रदान करता है। आइए, ‘अंत्योदय’ की संकल्पना को साकार करने हेतु हम सभी प्रतिबद्ध हों।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें