Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

धनतेरस आज: लक्ष्मी-गणेश के साथ इन देवताओ की भी करिए पूजा, खूब होगी धनवर्षा

धनतेरस:आज धन त्रयोदशी है यानी धनतेरस है। आज के दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की विधि विधान से पूजा की जाती है। उनकी पूजा से घऱ में धन वैभव आता है लेकिन इनके अलावा भी कई देवताओं की आज पूजा करनी चाहिए। अगर ये सभी देवता खुश हो गए तो पूरे साल आपके घर में पैसे की बरसात होती रहेगी।

- Advertisement -

मान्यता है कि धनतेरस के दिन हई वैद्य धन्वंतरि समुद्र मंथन से हाथ में अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे। कहा जाता है कि देवी लक्ष्मी के हाथ में अमृत कलश लिए हुए धन्वंतरि समुद्र मंथन से उत्पन्न हुए और इसीलिए इसे धनतेरस भी कहते हैं।

इसे धन्वंतरि जयंती के नाम से भी जाना जाता है। यही वजह है कि आज के दिन गणेश जी और मां लक्ष्मी के साथ ही धन्वंतरी जी की भी पूजा करनी चाहिए। पैसे के साथ-साथ घर में सबका स्वास्थ्य सही रहे इसके लिए वैद्य धन्वंतरी की पूजा बहुत जरूरी है।

इसके अलाव चूंकि धन के मालिक कुबेर हैं। इसलिए लक्ष्मी जी और कुबेर जी की पूजा धनतेरस पर एक साथ करनी चाहिए। अगर लक्ष्मी जी और कुबेर जी दोनों खुश हो गए तो फिर आपके जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होगी।

गणेश जी प्रथम पूज्य हैं और शुभ के देवता हैं इसलिए कोई भी शुभ काम करने से पहले उनकी पूजा तो अवश्य होती ही है। इसलिए आज विधि विधान से इन चारों की पूजा करिए।

गणेश जी की पूजा कैसे करें
सर्वप्रथम श्री गणेश को स्नान कराएं।
चंदन या कुमकुम का तिलक लगाएं।
लाल रंग के वस्त्र पहनाएं और फिर पुष्प अर्पण करें।

इस मंत्र का करें जाप
वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा ॥

धन्वंतरि देव का पूजन
धन्वंतरि की मूर्ति स्थापित कर उन्हें स्नान कराएं।
अब अभिषेक करें।
9 प्रकार के अनाज का भोग लगाएं।
उन्हें पीले रंग की वस्तुएं ही अर्पित करें।

इस मंत्र का करें जाप
ॐ नमो भगवते महा सुदर्शनाया वासुदेवाय धन्वन्तरये
अमृत कलश हस्ताय सर्व भय विनाशाय सर्व रोग निवारणाय
त्रैलोक्य पतये, त्रैलोक्य निधये
श्री महा विष्णु स्वरूप, श्री धन्वंतरि स्वरुप
श्री श्री श्री औषध चक्र नारायणाय स्वाहा

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें