Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

अयोध्या: आज शुरू हो रही है 14 कोसी परिक्रमा, यह खबर पढ़कर ही घर से निकलें


 

- Advertisement -

अयोध्या। चौदह कोसी परिक्रमा मंगलवार से शुरू हो रही है। इस परिक्रमा में लाखों की संख्या में श्रद्धालु देश के कोने-कोने से आते हैं। एक नवंबर की रात आठ बजे से चौदह कोसी परिक्रमा समाप्ति तक यह डायवर्जन लागू रहेगा।बता दें कि रामनगरी में मंगलवार की रात 12 बजकर 48 मिनट से 14 कोस की शास्त्रीय सीमा की परिक्रमा आरंभ होगी। 48 किलोमीटर लंबे इस परिक्रमा मार्ग में कोई बाधा न पहुचे इसके लिए जिलाप्रशासन ने इसे पांच जोन में बांटकर मजिस्ट्रेट और पुलिस की तैनाती कर दी है। परिक्रमा की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में फोर्स लगाई गई हैं। जिसमे जिला पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है।इसके अतिरिक्त भीड़ नियंत्रण के लिए बैरियर लगाए जा रहे हैं। लखनऊ-अयोध्या-गोरखपुर हाइवे चालू रहेगा। परिक्रमा को देखते हुए दोपहर 12 बजे से जिले की सीमा, रात 8 बजे से धाम के अंदर वाहनों के प्रवेश करने वाले वाहनों पर रूट डायवर्जन लागू होगाl यह डायवर्जन परिक्रमा की समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।

इस तरह होगा डायवर्जन

अयोध्या जिले की सीमा पर यातायात डायवर्जन (मालवाहक भारी वाहन, ट्रक, डी0सी0एम0, ट्रैक्टर)
1.लखनऊ की ओर से – जनपद गोरखपुर/बस्ती की ओर जाने वाले वाहनों को बाराबंकी से जरवल रोड, कर्नेलगंज, उतरौला, हुमरियागंज से गोरखपुर की ओर डायवर्जन कराने की आवश्यकता है।
2.गोण्डा/बलरामपुर की ओर से – अयोध्या होकर जनपद लखनऊ/बाराबंकी की ओर जाने वाले वाहनों को गोण्डा अथवा मनकापुर से ही रोककर कर्नेलगंज, जरवल रोड, रामनगर चौराहा होते हुए जनपद बाराबंकी लखनऊ की ओर डायवर्जन कराने की आवश्यकता है।
3.इलाहाबाद/सुल्तानपुर की ओर से – अयोध्या होकर जनपद बस्ती/गोरखपुर जाने वाले वाहनों को सुल्तानपुर से ही कादीपुर, शाहगंज, आजमगढ़, दोहरीघाट होते हुए जनपद गोरखपुर की ओर डायवर्जन कराने की आवश्यकता है।
4.अम्बेडकरनगर की ओर से – अयोध्या होकर जनपद बस्ती/गोरखपुर जाने वाले वाहनों का अम्बेडकरनगर से टाण्डा कलवारी पुल होते हुए बस्ती की तरफ डायवर्जन कराने की आवश्यकता है।
5.रायबरेली, अमेठी की ओर से जनपद अयोध्या होकर बस्ती/गोरखपुर की ओर – आने वाले वाहनों को अमेठी से ही सुल्तानपुर, कटका, महरुआ, अम्बेडकरनगर, टाण्डा कलवारी, पुल होते हुए जनपद गोरखपुर की ओर डायवर्जन कराने की आवश्यकता है।
6.आजमगढ़ से अम्बेडकरनगर से लखनऊ की ओर – जो वाहन लखनऊ जाने हैं, उनको अम्बेडकरनगर से महरुआ कटका, सुल्तानपुर से लखनऊ की तरफ डायवर्जन करने की आवश्यकता है।
नोट- यह डायवर्जन व्यवस्था सरकारी वाहन एंव एम्बुलेंस, श्रद्धालुगणों के वाहनों को छोड़कर भारी वाहनों को डायवर्जन किया जाएगा।
चौदह कोसी परिक्रमा के दौरान अयोध्या शहर/धाम के अन्दर वाहनों का डायवर्जन
1.अम्बेडकरनगर गोसाईंगंज से अयोध्या शहर आने वाले भारी वाहनों को गोसाईंगंज तिराहे से भीटी चौराहा से पिपरी जलालपुर होकर सुल्तानपुर रोड होकर जायेंगे।
2.टाण्डा माया बाजार से आने वाले सभी प्रकार के वाहन को पूराबाजार तिराहे से इटौरा चौराहा होते हुए थाना पूराकलन्दर होकर सुल्तानपुर रोड पर जायेगें।
3.देवकाली बाईपास से दर्शननगर की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
4.अग्रसेन चौराहा से रामनगर तिराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
5.मकबरा तिराहा से रामनगर तिराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
6.सहादतगंज बूथ नं0 1 से सहादतगंज हनुमानगढ़ी व रोडवेज की तरफ सभी प्रकार के वा…अयोध्या जनपद की सीमा पर यातायात डायवर्जन (मालवाहक भारी वाहन, ट्रक, डी0सी0एम0, ट्रैक्टर)
दिनांक 01.11.2022 को अपरान्ह 12.00 बजे से दिनांक 02.11.2022 को रात्रि 23.00 बजे तक
1.लखनऊ की ओर से – जनपद गोरखपुर/बस्ती की ओर जाने वाले वाहनों को बाराबंकी से जरवल रोड, कर्नेलगंज, उतरौला, डुमरियागंज से गोरखपुर की ओर डायवर्जन कराने की आवश्यकता है।
2.गोण्डा/बलरामपुर की ओर से – अयोध्या होकर जनपद लखनऊ/बाराबंकी की ओर जाने वाले वाहनों को गोण्डा अथवा मनकापुर से ही रोककर कर्नेलगंज, जरवल रोड, रामनगर चौराहा होते हुए जनपद बाराबंकी लखनऊ की ओर डायवर्जन कराने की आवश्यकता है।
3.इलाहाबाद/सुल्तानपुर की ओर से – अयोध्या होकर जनपद बस्ती/गोरखपुर जाने वाले वाहनों को सुल्तानपुर से ही कादीपुर, शाहगंज, आजमगढ़, दोहरीघाट होते हुए जनपद गोरखपुर की ओर डायवर्जन कराने की आवश्यकता है।
4.अम्बेडकरनगर की ओर से – अयोध्या होकर जनपद बस्ती/गोरखपुर जाने वाले वाहनों का अम्बेडकरनगर से टाण्डा कलवारी पुल होते हुए बस्ती की तरफ डायवर्जन कराने की आवश्यकता है।
5.रायबरेली, अमेठी की ओर से जनपद अयोध्या होकर बस्ती/गोरखपुर की ओर – आने वाले वाहनों को अमेठी से ही सुल्तानपुर, कटका, महरुआ, अम्बेडकरनगर, टाण्डा कलवारी, पुल होते हुए जनपद गोरखपुर की ओर डायवर्जन कराने की आवश्यकता है।
6.आजमगढ़ से अम्बेडकरनगर से लखनऊ की ओर – जो वाहन लखनऊ जाने हैं, उनको अम्बेडकरनगर से महरुआ कटका, सुल्तानपुर से लखनऊ की तरफ डायवर्जन करने की आवश्यकता है।
नोट- यह डायवर्जन व्यवस्था सरकारी वाहन एंव एम्बुलेंस, श्रद्धालुगणों के वाहनों को छोड़कर भारी वाहनों को डायवर्जन किया जाएगा।
चौदह कोसी परिक्रमा के दौरान पार्किंग इन स्थानों पर करें
– गोरखपुर, बस्ती, गोण्डा से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग-
– नया रोडवेज हाई-वे (भारी वाहन)
– साकेत पुल के बायें साहनी (चार पहिया वाहन)
– बैकुण्ठ धाम के दायें व बायें खाली मैदान (भारी वाहन/चार पहिया)
– बैकुण्ठ धाम के दायें व बायें खाली मैदान (भारी वाहन/चार पहिया)
– दिल्ली सेवा संस्थान का खाली मैदान सरयू नदी पार बस्ती की तरफ (भारी वाहन/चार पहिया)
– सचिन जायसवाल का खाली मैदान सरयू नदी पार बस्ती की तरफ (भारी वाहन/चार पहिया)
-लखनऊ से आने वाले श्रद्धालुगणों के वाहनों की पार्किंग-
– विवेक सृष्टि के सामने (चार पहिया)
-रामकथा कुन्ज का खाली मैदान (चार पहिया)
– रामकथा कुन्ज के सामने खाली मैदान (चार पहिया)
– चौरसिया रेस्टोरेन्ट के बगल मे खाली मैदान (चार पहिया)
– मल्टीलेबल पार्किंग बालुघाट बैरियर के बगल (दो पहिया)
-अम्बेडकरनगर, टाण्डा से आने वाले श्रद्धालुगणों के वाहनों की पार्किंग –
– यस पेपर मील के एस. निजी औद्योगिक प्रशिक्षण स्कूल सामने विद्यालय का खाली मैदान (भारी वाहन/चार पहिया)
– कुढाकेशवपुर प्लान्ट के बगल खाली मैदान (दो पहिया)
-सुल्तानपुर से आने वाले श्रद्धालुगणों के वाहनों की पार्किंग
– डाभासेमर स्टेडियम मे (भारी वाहन/चार पहिया)
– एयरपोर्ट का खाली मैदान (भारी वाहन/चार पहिया)
5.रायबरेली से आने वाले श्रद्धालुगणों के वाहनों की पार्किंग
– गुरुनानक गर्ल्स डिग्री कालेज का खाली मैदान (चार पहिया)
6.लखनऊ बाराबंकी से आने वाले वाहनों की पार्किंग
– पालीटेक्निक स्कूल का खाली मैदान (भारी वाहन/चार पहिया)
– जयपुरिया स्कूल के सामने खाली मैदान (चार पहिया)

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें