Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा पुल हादसे का मामला, आज पीएम मोदी जाएंगे मोरबी

गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले को लेकर बेहद ही गंभीर है। इस बीच मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब तक 134 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज मोरबी पहुंचेंगे और स्थिति का जायजा लेंगे। इससे पहले उन्होंने कल अधिकारियों के साथ उच्च-स्तरीय बैठक की थी और जरूरी दिशानिर्देश दिए थे।

- Advertisement -

कहा जा रहा है कि मोरबी हादसे के बाद दर्ज की गई एफआईआर में पुल की मरम्मत करने वाली कंपनी का नाम तक नहीं है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। माना जा रहा है कि आज भी कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन बजकर 45 मिनट पर हादसे वाली जगह पर पहुंच जाएंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी रहेंगे। इसके बाद चार बजे वह अस्पताल में घायलों से मिलेंगे। चार बजकर 15 मिनट पर एसपी कार्यालय पहुंचेंगे। पीएम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को कई सख्त निर्देश दिए हैं।

इस बीच गुजरात में एक दिन के राजकीय शोक का एलान किया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, मोरबी पुल हादसे के चलते राज्य में बुधवार(कल) को राजकीय शोक की घोषणा की गई है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें