Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

इंडिया मार्ट इंटरमेस कंपनी में नौकरी का झांसा देकर सैकड़ों युवाओं से लाखों की ठगी, सरगना गिरफ्तार

लखनऊ

- Advertisement -

यूपी एसटीएफ को बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ ने इंडिया मार्ट इंटरमेस लिमिटेड कंपनी में नौकरी का झांसा देकर सैकड़ों युवाओं से लाखों रुपये की ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ कर दिया है। इस गैंग के सरगना को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार सरगना यूपी के आजमगढ़ का बताया जा रहा है।

यूपी एसटीएफ ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस मामले की जानकारी दी है। विज्ञप्ति के मुताबिक इस गैंग के सरगना को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम रवि शंकर यादव बताया जा रहा है। यादव आजमगढ़ का रहने वाला है।

बहलोलपुर थाना मेहनाजपुर, आजमगढ़ निवासी शुभनाथ यादव का बेटा रवि शंकर यादव काफी समय से इस गैंग को संचालित कर रहा था और यह गैंंग बेरोजगार युवाओं को निशाने पर लेकर उन्हें नौकरी का झांसा देकर ठगी करता था।

एसटीएफ ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन और आधार कार्ड बरामद किया है। अपर पुलिस अधीक्षक, यूपी एसटीएफ अमित कुमार नागर को यह सूचना मिली थी कि कुछ गैंग बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर रहा है। इसके बाद से ही उन्होंने टीमों को सक्रिय कर दिया था और इसी का नतीजा है कि आज यह सरगना पकड़ा गया है।

आरोपी ने बताया कि कोरोना काल में वह सूरत में एक टेक्सटाइल कंपनी में काम करता था। कोरोना काल में जब यह फैक्ट्री बंद हो गई तब इसने अपने रिश्तेदार पंकज यादव के साथ मिलकर युवाओं को ऑनलाइन नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का गैंग शुरू किया।

गैंग युवाओं को भरोसा देता था कि उन्हें नौकरी 100 फीसदी गारंटी के साथ मिल जाएगी लेकिन एक लाख रुपये देने होंगे। जैसे ही कोई झांसे में फंस जाता तो उन्हें 50 हजार रुपये का एडवांस लेकर एक फर्जी कॉल लेटर भेज दिया जाता। इसके बाद से ऑनलाइन गूगल मीट के जरिए ट्रेनिंक की बात कहकर 20 हजार ले लेते थे और बाद में ट्रेनिंग खत्म करवाके शेष पैसे ले लेते थे। और कह देते थे कि आपको फोन आएगा कि कहां ज्वाइन करना है लेकिन इसके बाद फोन नहीं आता था।

 

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें