Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ईडी का समन, तीन नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया

अवैध खनन मामले में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की मुश्किलें अब और बढ़ती दिख रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सीएम सोरेन को इस मामले में पूछताछ के लिए समन जारी किया है। सोरेन को तीन नवंबर को रांची स्थित इडी के कार्यालय में पूछताछ के लिए उपस्थित होना ही होगा।

- Advertisement -

उधर, सोरेन की पार्टी झामुमो ने इसे बदले की राजनीति बताया है। पार्टी नेता मनोज पांडे ने कहा, ‘ईडी अपना काम करेगा और हमारे साथ अन्याय होगा तो हम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। सीएम कानूनी विशेषज्ञों से सलाह लेने के बाद जवाब देंगे। क्या उन आरोपों के लिए उन्हें समन करना कानूनी है? अगर ऐसा है तो कई मामलों में पीएम को भी तलब किया जाना चाहिए. यह बदले की राजनीति है।’

इससे पहले ईडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री आवास के आवास पर छापेमारी कर सीएम हेमंत सोरेन की एक बैंक पासबुक और चेकबुक जब्त की थी। इसके बाद से ही लग रहा था की उनकी मुश्किलें इस मामले में आगे और बढ़ेंगी। अब ईडी का समन भी आ गया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें