Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

ब्लू टिक पर पैसा चुकाने को लेकर यूजर्स ने किया विरोध,एलन ने दिया करारा जवाब

अमेरिका:अमीरों में शुमार एलन मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा है।ट्विटर की कमान एलन मस्क के हांथों में आते ही उन्होंने ब्लूटिक से वैरिफाइड यूजर्स को झटका दिया। मस्क ने बताया कि अब हर महीने ब्लूटिक के लिए यूजर्स को 8 डॉलर यानी करीब 660 भारतीय रुपए देने होंगे। इस एलान के बाद से यूजर्स ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। ब्लूटिक के लिए हर महीने इतनी रकम देने का विरोध हो रहा है। सवाल ये भी उठ रहे हैं कि एलन मस्क जब फ्री स्पीच की बात करते हैं, तो इसके लिए पैसा क्यों ले रहे हैं? एलन मस्क अब तक ऐसे सवालों पर चुप्पी साधे थे। अब उन्होंने पलटवार कर सवाल उठाने वालों को अपने ही अंदाज में और मजेदार तंज कसते हुए जवाब दिया है। मस्क ने इसके साथ ही ये भी बताया है कि हर महीने 8 डॉलर की फीस उन्होंने रखी क्यों है।

- Advertisement -

एलन मस्क ने ट्वीट किए कई आश्चर्य भरे ग्राफिक्स

बता दें एलन ने बुधवार को कई ट्वीट किए जिसमें से एक ट्वीट में उन्होंने ग्राफिक्स बनाया है। इसमें एक व्यक्ति को शेक पीने के लिए 8 डॉलर खर्च करने पर खुश होते जबकि, नीचे ब्लूटिक के लिए इतनी रकम खर्च करने पर उसे नाराज होते दिखाया गया है। मस्क ने ग्राफिक्स में बताया है कि 8 डॉलर का शेक कोई शख्स 30 मिनट में खत्म कर लेता है। वहीं, इतनी रकम में उसे 30 दिन तक ब्लूटिक मिलता रहेगा। मस्क ने एक ट्वीट में तंज कसते हुए ये भी लिखा है कि एक साथ राइट और लेफ्ट से निशाना साधा जाना अच्छी बात है।

एलन ने हसन साजवानी के ट्वीट को बताया सच

एलन मस्क ने इसके साथ ही एक यूजर के ट्वीट पर कहा है कि हां, इसी वजह से मैंने ब्लूटिक के लिए फीस लेने की तैयारी की है। संयुक्त अरब अमीरात UAE के हसन साजवानी ने ट्वीट किया था कि ब्लूटिक पर एलन मस्क ने फीस इसलिए लगाई है, ताकि वो ट्विटर को फर्जी अकाउंट्स वगैरा से मुक्त कर सकें। एलन मस्क ने इस पर लिखा, ‘बिल्कुल!’।

7500 में से 25 फीसदी कर्मचारी होंगे बाहर

ट्विटर सूत्रों के अनुसार एलन मस्क अब माइक्रो ब्लॉगिंग साइट के 7500 में से 25 फीसदी कर्मचारियों को मस्क बाहर का रास्ता दिखाने वाले हैं। ट्विटर को खरीदने के बाद सबसे पहले मस्क ने इसके सीईओ पराग अग्रवाल, सीएफओ नेड सेगल और इसकी अन्य प्रमुख अफसर विजया गाड्डे को निकाल बाहर किया था। सीईओ पराग अग्रवाल को हटाने के बाद अब सवाल यह उठ रहे हैं कि अब ट्विटर का नया सीईओ कौन होगा।

 

 

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें