Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

यूपी में डेंगू के 8 हजार से अध‍िक मरीज, अब बनेगा कमांड कंट्रोल सेंटर

लखनऊ

- Advertisement -

यूपी में डेंगू ने कोहराम मचा रखा है। लगातार बड़ी संख्या में डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं। राजधानी लखनऊ की भी हालत खराब है। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करने और लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अब लखनऊ में डेडिकेटेड कमांड कंट्रोल रूम बनाने की भी तैयारी है।

वहीं, नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने डेंगू के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए अधिकारियों को सूक्ष्म कार्ययोजना बनाकर डेंगू व मलेरिया से निपटने की नसीहत दी है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर डेंगू, मलेरिया के मरीजों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाने की बात कही है।

अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उन्होंने जलभराव वाले स्थानों एवं नाले नालियों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। टोल फ्री नंबर 1533 की व्यवस्था को पूर्ण रूप से संचालित करने तथा डोर टू डोर नियमित कूड़ा उठा उठाने पर जोर दिया।

नगर विकास मंत्री ने प्रयागराज, अयोध्या एवं गोरखपुर में परिस्थितियों को नियंत्रित करने की जवाबदेही स्थानीय निकाय निदेशक नेहा शर्मा को सौंपी है। अलीगढ़, कानपुर व लखनऊ के नगर आयुक्तों को सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ वर्तमान परिस्थितियों से युद्ध स्तर पर निपटने को कहा है।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें