Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

“हर हर शंभू” की गायिका फ़रमानी नाज का परिवार निकला एक नंबरी,लूटपाट को दिया अंजाम

“हर हर शंभू” गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। लोगों ने इस गाने को काफी पसंद किया। इस गाने के साथ हे साथ गाने की सिंगर फ़रमानी ने भी लोगो का खूब प्यार मिला। आपको बता दें “हर हर शंभू” से फेम पाने वाली फरमानी नाज का भाई लुटेरा निकला है। सिंगर फरमानी के भाई ने मेरठ में सरिया से भरा ट्रक लूटा है। फरमानी के पिता और जीजा गैंग के सरगना हैं। सरधना पुलिस ने लूटेरे भाई के घर से 200 किलो सरिया बरामद की। मेरठ की सरधना पुलिस ने लूट की वारदात में फरमानी के भाई समेत 8 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

- Advertisement -

मशहूर सिंगर फरमानी का भाई निकला लुटेरा, सरिया से भरा ट्रक लूटा, पिता-जीजा निकले गैंग के सरगना - Bharat Samachar | Hindi News Channel

यूट्यूब गायिका फरमानी नाज के सगे भाई ने सरधना में पिछले दिनों सरिया से भरा ट्रक लूटा था। पुलिस के मुताबिक, हर्रा में हुई लूट की वारदात में भी यही गैंग शामिल था। वारदात में गायिका के पिता और जीजा भी शामिल है। पुलिस फरमानी नाज के पिता और जीजा की तलाश में जुटी है।

Farmani Naaz: सरिया लूटता था यूट्यूब सिंगर फरमानी नाज का भाई, पिता और जीजा के साथ मिलकर अंजाम देता था वारदात – Lok Shakti.in

सिंगर फरमानी के पिता और जीजा गैंग के सरगना हैं। मेरठ की सरधना पुलिस ने लूट की वारदात का खुलासा किया है। लूट में शामिल सभी 8 लोगों के गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बता दें, सिंगर फरमानी नाज एक यूट्यूब गायिका है। “हर हर शंभू” गाने के बाद काफी मशहूर हुई थी। और “हर हर शंभू” गाने को लेकर मौलानाओं के निशाने पर थी।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें