Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

भैंस पहुंची जनेह थाना,चार दिन बंधी रही लॉकअप के बाहर

रीवा :रीवा में एक भैंस का मामला थाने पहुंच गया। बल्कि सिर्फ मामला ही नहीं खुद भैंस भी थाने पहुंच गयी।एक भैंस पर दो परिवार दावा जता रहे थे। एक ने दूसरे की शिकायत की तो पुलिस भैंस को अपने साथ ले आयी। 4 दिन भैंस थाने में ही बंधी रही. झगड़ा नहीं सुलझ पाया तो पुलिस ने फिलहाल भैंस को मौजूदा मालिक को सौंप दिया है।

- Advertisement -

Madhya Pradesh cop applies for leave says, “My very dear buffalo needs me”

रीवा के जनेह थाना क्षेत्र में रहने वाले 2 परिवारों के बीच इन दिनों एक भैंस को लेकर विवाद चल रहा है। लल्लू आदिवासी नाम के शख्स ने पुटौधा गांव के दल बहादुर सिंह खिलाफ अपनी भैंस को बंधक बनाने की शिकायत दर्ज करायी. झगड़ा सुलझाने के लिए पुलिस ने भैंस को वहां से छुड़ाकर थाने में बांध लिया। तकरीबन 4 दिन तक भैंस थाने में ही रही। मगर जब विवाद शांत नहीं हुआ तो पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर दल बहादुर सिंह को भैंस वापस कर दी।

OMG: सीएम धामी के डर से आठ महीने बाद भैंस ढूंढने निकली उत्तराखंड पुलिस -  buffalo search operation begins after cm pushkar dhami intervene bhains ki  chori interesting news – News18 हिंदी

एक साल से गायब थी भैंस
लल्लू आदिवासी की भैंस एक साल पहले अचानक गायब हो गईबी। लल्लू ने कई दिन तक भैंस की तलाश की। लेकिन भैंस नहीं मिली। साल भर बाद किसी पहचान वाले ने खबर दी कि उसकी भैंस पुटौधा गांव के दल बहादुर सिंह के घर बंधी है। खबर मिलते ही लल्लू आदिवासी ने अपनी भैंस वापस पाने के लिए थाने में शिकायत दर्ज करायी। झगड़ा सुलझाने के लिए पुलिस की टीम भैंस को दल बहादुर सिंह के घर से छुड़ाकर थाने ले आयी। 4 दिन तक भैंस थाने में लॉकअप के बाहर बंधी रही।

Black Male Murrah Buffalo(Bull), Weight: 400-600 kg at Rs 40000 in Karnal

लल्लू आदिवासी को भैंस को खोने डर
जांच के दौरान बहादुर सिंह ने अपनी भैंस की 1 साल पुरानी फोटो पुलिस को दिखाई। इसके अलावा अन्य कई साक्ष्य प्रस्तुत किए। उसके आधार पर पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंची कि भैंस दल बहादुर को वापस कर देनी चाहिए.उसके बाद पुलिस ने दल बहादुर सिंह को भैंस वापस कर दिया। हालांकि अब भी इस बात की चिंता बनी हुई है कि अगर लल्लू आदिवासी ने पुलिस से शिकायत की तो फिर क्या होगा। भैंस फिर से थाने लायी जाएगी।

Murrah Male Buffalo at best price in Nagpur by The Poultry & Pet's World |  ID: 15694270048

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें