Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के शरीर में बना है एक विशेष तरह का टैटू

आईसीसी टी20 वर्ल्ड :’स्काई’ और ‘मिस्टर 360’ के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के लिए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में शानदार खेल दिखा रहे हैं मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज ने अपने प्रदर्शन से लगातार सभी को प्रभावित किया है। सूर्यकुमार ने मार्च 2021 में टी20 इंटरनेशनल सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। उन्होंने अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय गेंद पर छक्का लगाया और अर्धशतक बनाया। तब से वह टीम इंडिया का खास हिस्सा बन गए हैं और लगातार अपने परफॉर्मेंस से हर किसी को हैरान कर रहे हैं। सूर्यकुमार यादव घरेलू सर्किट और इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं। सूर्या यादव आक्रामक खेल के साथ-साथ अपने टैटू प्रेम के लिए भी जाने जाते हैं।

- Advertisement -


32 साल के इस विस्फोटक बल्लेबाज के शरीर पर बहुत सारे टैटू हैं। सूर्यकुमार यादव ने कपिल शर्मा शो में खुलासा किया था कि जब उन्होंने पहली बार टैटू बनवाया तो उन्हें बहुत मजा आया। अपने पहले शानदार अनुभव के कारण ही उन्होंने अपने शरीर पर ढेर सारे टैटू बनवा डाले हैं। इन सब टैटूज के अलग-अलग मतलब भी हैं। तो आइए एक नजर डालते हैं सूर्यकुमार यादव के टैटूज पर उनके अर्थ पर।

टैटू के दीवाने हैं सूर्यकुमार, दिल पर छपी हैं वाइफ - Suryakumar yadav  tattoos meanings indian cricketer surya wife and family love tspo

मुंबई के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपने माता-पिता से बेहद प्यार करते हैं। आईपीएल 2014 से पहले उन्होंने माता-पिता के नामों को एंबिग्राम रूप में अंकित किया था। एंबिग्राम टैटू में एक तरफ सपना और दूसरी तरफ अशोक लिखा है। सूर्या ने बताया था कि जब मुझे केकेआर के लिए चुना गया, तो मैंने उनके नाम एंबिग्राम फॉर्म में डाल दिए। तो एक तरफ से यह अशोक पढ़ता है, लेकिन दूसरी तरफ से सपना पढ़ता है।जब आईपीएल 2014 सीजन शुरू हुआ तो सूर्यकुमार यादव ने फैसला किया कि अगर उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स चैंपियन बनेगी तो वह अपने हाथ पर माता-पिता के चेहरे का टैटू बनवाएंगे। उसी दिन सूर्या ने टैटू बनवाया था। उन्होंने फैसला किया था कि अगर टूर्नामेंट जीतते हैं तो अपने माता-पिता के चेहरे को अपनी बांह पर टैटू करवाएंगे। केकेआर ने 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी।

Suryakumar Yadav's 18 Tattoos & Their Meanings - Body Art Guru
सूर्यकुमार के सीने, बाएं हाथ और पीठ के ऊपरी हिस्से पर एक आदिवासी टैटू भी है. सूर्यकुमार यादव पहले से ही अंतरराष्ट्रीय दौरों का हिस्सा रह चुके हैं। जब वे न्यूजीलैंड गए तो उन्हें माओरी फेस टैटू के बारे में पता चला था। माओरी पैटर्न डिजाइन टैटू पारंपरिक टैटू हैं, जो पारिवारिक संस्कृति, विरासत और व्यक्तिगत इतिहास के सम्मान का प्रतिनिधित्व करते हैं।

टैटू के दीवाने हैं सूर्यकुमार, दिल पर छपी हैं वाइफ - Suryakumar yadav  tattoos meanings indian cricketer surya wife and family love tspo

माओरी फेस टैटू के ठीक नीचे उन्होंने अपनी पत्नी ‘देविशा’ के नाम का टैटू करवाया है। द कपिल शर्मा शो में सूर्यकुमार ने कहा था कि उन्होंने अपने जीवन साथी का टैटू बनवाया है, जो उनके दिल के बहुत करीब है। इस टैटू को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सूर्यकुमार यादव ने लिखा था- मेरे जीवन में आने और इसे और सुंदर बनाने के लिए धन्यवाद।

All Suryakumar Yadav's tattoos and their meaning - Page 2 of 4 - India  Fantasy

सूर्या के शरीर पर दो प्रेरक उद्धरण हैं. सूर्यकुमार यादव ने अपने बाएं पैर पर एक टैटू बनवाया है, जिस पर लिखा है- ‘टेक वन स्टैप एट ए टाइम’ यानी एक बार में एक कदम उठाएं। दूसरा टैटू उनके हाथ पर है, जिस पर लिखा है- ‘लाइफ इज वट यू मेक इट’ यानी जीवन वही है जो आप इसे बनाते हैं। उनके बाए हाथं पर बने टैटू में तीन शब्द लिखे हैं- ‘प्राइड’ यानी गौरव, ‘लव’ यानी प्यार और ‘रिस्पेक्ट’ यानी सम्मान।

 बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने अब तक जिस तरह का प्रदर्शन जारी रखा है, वह सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारतीय मध्यक्रम के नियमित ही नहीं, बल्कि सबसे जरूरी सदस्य भी बन गए हैं. सूर्या के टीम में आने से भारत की नंबर 4 की समस्या का हल हो गया है. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी सूर्या का बल्ला जमकर आग उगल रहा है. (Suryakumar Yadav/Instagram)

इन सभी प्राथमिक टैटू के अलावा सूर्यकुमार यादव ने शरीर पर कुछ अन्य टैटू भी बनवाए हैं, जो पुरानी चीजों को दर्शाते हैं. सूर्य के दाहिने हाथ पर एक गुलाब का टैटू है, जो सच्चे प्यार का प्रतीक है. उनके दाहिने हाथ पर एक हीरे का टैटू है, जो धन और सफलता का प्रतीक है. सूर्यकुमार यादव के दाहिने हाथ पर एक ऐरौ यानी तीर का टैटू भी है। तीर का टैटू ताकत, सफलता, उपलब्धियों, दिशा और पथ का प्रतीक हैं।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें