Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

टी-20 वर्ल्ड कप 2022: आज फाइनल में टकराएंगे इंग्लैंड और पाकिस्तान, कौन जीतेगा खिताब?

टी-20 वर्ल्ड कप का आज फाइनल मुकाबला मेलबर्न में खेला जाएगा। इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमें यह वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचने के लिए बेताब हैं। इसी पिच पर 1992 में पाकिस्तान की टीम वन डे वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड को हरा चुकी है। ऐसे में आंकड़े पाकिस्तान के ही पक्ष में जा रहे हैं।

- Advertisement -

25 मार्च 1992 को उस वक्त वनडे विश्वकप का फाइनल था। इस बार 13 नवंबर को टी-20 का खिताबी मुकाबला है। इमरान खान की कप्तानी में ग्राहम गूच की टीम इंग्लैंड को पाकिस्तान ने 22 रन से हराकर अपना पहला विश्व खिताब जीता था।

इस बार इंग्लैंड या पाकिस्तान में से जो भी टीम जीतेगी, उसका यह तीसरा विश्व खिताब होगा। इससे पहले दोनों ही टीमें एक-एक वनडे और एक-एक टी-20 विश्वकप जीत चुकी हैं।

हालांकि यहां मौसम विभाग ने आज बारिश का अनुमान भी जताया है। ऐसे में मजा किरकिरा हो सकता है लेकिन अगर बारिश नहीं हुई तो रनों की बारिश तो आज पिच पर जरूर होगी। भारत को हराने के बाद इंग्लैंड का आत्मविश्वास भी काफी बढ़ा हुआ है, वहीं पाकिस्तान भी अब जबरदस्त फॉर्म में है और खुद कप्तान बाबर आजम भी फॉर्म में लौट चुके हैं।

पाकिस्तान के गेंदबाज खतरनाक हैं और इंग्लैंड के लिए वे मुश्किल खड़ी कर सकते हैं। उधर, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर भी जबरदस्त फॉर्म में हैं और अपनी कप्तानी में वह इंग्लैंड को पहला वर्ल्ड कप दिलाकर इतिहास रचना जरूर चाहेंगे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें