Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

प्रगति ने करंट की चपेट में गवाएं थे दोनों हांथ,बिना हांथ के भी करती है फटाफट काम (Success story in Hind)

मुरादाबाद: इस दुनिया में इंसान के लिए असंभव नाम की कोई चीज नहीं है। इंसान अगर किसी चीज की चाहत रखता है तो वह असंभव को भी संभव बना सकता है। बशर्ते उसकी चाहत के साथ उसमें उसकी मेहनत शामिल हो। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है मुरादाबाद की रहने बाली बीएड की छात्रा प्रगति ने।

दर्दनाक हादसा भी प्रगति का हौसला नहीं डिगा सका है। करंट की चपेट में आकर दोनों हाथ गंवाने के बावजूद प्रगति ने कोहनी में कलम बांधकर बीएससी तक शिक्षा हासिल की। वह कक्षा 10वीं व 12वीं और बीएससी में भी स्कूल टॉपर रही. इस दौरान उन्होंने बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाया।अपनी शिक्षा भी जारी रखी।

- Advertisement -

ऐसे हुआ था दर्दनाक हादसा

मुरादाबाद के लाइनपार सूर्य नगर निवासी सुनील कुमार और रेखा रानी की बेटी प्रगति जब सातवीं कक्षा में पढ़ती थी तब छत के ऊपर एचटी लाइन में करंट की चपेट में आकर उनके दोनों हाथ कोहनी से कट गए थे। हादसे वाले दिन 19 सितंबर 2010 को प्रगति का जन्मदिन था। दोनों हाथ गंवाने के बाद भी प्रगति ने हौसले से उड़ान भरने की ठान ली थी। जिसमें स्नातक तक पढ़ी उनकी मां रेखा रानी ने प्रगति का विशेष सहयोग किया।

माता पिता का मिला पूरा सहयोग

कोहनी में कलम बांधकर उन्होंने प्रगति को लिखना सिखाया। माता-पिता के सहयोग से प्रगति निरंतर प्रगति के पथ पर बढ़ती रही। मां सिलाई करती थी और पिता ऑटो चलाते थे। घर की आर्थिक स्थिति को देखते हुए प्रगति ने बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर दिया। इसके साथ ही छोटे भाई प्रणव कुमार और कुशाग्र कुमार की पढ़ाई में भी मदद की। अपनी मेहनत और लगन से प्रगति ने वह कर दिखाया जो लोग दोनों हाथ होने के बावजूद भी नहीं कर पाते हैं।

दोनों हाथों से लिखती हैं लेख

प्रगति ने बताया कि पहले वह एक ही कोहनी से लिखती थीं। धीरे-धीरे प्रयास कर दोनों कोहनी से लिखना शुरू कर दिया। अब वह बिल्कुल आम लोगों की तरह ही लेख लिखती हैं। उसकी लेखनी भी काफी अच्छी है। इसके साथ ही वह परीक्षा में भी कम समय में अपनी परीक्षा पूर्ण कर लेती हैं।

पालन पोषण के लिए नौकरी की आवश्यकता

प्रगति ने सरकार से मांग की है कि फिलहाल उन्हें कोई भी ऐसी नौकरी मिल जाए जिससे वह अपना और अपने परिवार का रोजमर्रा का खर्चा एवं पालन पोषण ठीक से कर सकें। बतादें प्रगति आगे चलकर आईएएस बनना चाहती हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें