Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

लखनऊ के ऐतिहासिक इमारतों का दीदार कर सकेंगे पर्यटक,कम किराए से तांगे का उठा कर सकेंगे लुफ्त

लखनऊ : नवाबों के शहर लखनऊ में का एक बार फिर से पर्यटक हेरिटेज राइड का लुफ्त उठा सकेंगे। कोरोना की वजह से बंद हुई तांगा की सवारी अब चलने लगी है। इसकी मदद से लखनऊ आने वाले पर्यटक ऐतिहासिक इमारतों की खूबसूरती का दीदार कर सकेंगे। बड़ा इमामबाड़ा, घंटाघर, पिक्चर गैलरी, छोटा इमामबाड़ा और रूमी गेट यह सभी इमारतें लखनऊ की आन बान शान कहलाती हैं। इन सभी इमारतों को नवाबों ने बनवाया था, जिसे देखने के लिए न सिर्फ देश बल्कि विदेशों के कोने-कोने से पर्यटक नवाबों के शहर में आते हैं और इनका दीदार करते हैं। ऐतिहासिक इमारतों को घूमने के साथ हेरिटेज राइड की सुविधा भी जुड़ गई है जिसमें लोग तांगा, घोड़ा और ऊंट की सवारी का आनंद ले सकते हैं।

बारिश ने धो दे शहर की ये ऐतिहासिक विरासत, संवारने के नाम पर करोड़ों खर्च फिर भी जर्जर - Bad condition of Lucknow city Historical heritage

- Advertisement -
आपको बता दें कि तांगा राइड करना बहुत ज्यादा महंगा भी नहीं है। सिर्फ 100 से लेकर 300 रुपए तक इसका किराया है.अगर आप 6 लोग भी हैं और आप सिर्फ बड़े इमामबाड़े से लेकर छोटे इमामबाड़े तक का एक चक्कर लगाना चाहते हैं, तो इस पूरे चक्कर के लिए आपको सिर्फ 100 रुपए देने होंगे। वहीं, अगर आप सभी ऐतिहासिक इमारतों के पास थोड़ी थोड़ी देर रुक कर फोटो खींचना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको 300 रुपए देने होंगे।

लोगों ने तांगे पर खूब की सवारी

तांगा मालिक गुल्ले खां ने बताया कि यह ऐतिहासिक सवारी को लखनऊ की पहचान भी कहा जाता है। यहां पर आने वाले पर्यटक तांगा सवारी को खूब पसंद करते हैं। उन्होंने बताया कि सुबह 8 बजे से लेकर रात 10 बजे तक तांगा चलाते हैं. साथ ही कई तांगे वाले भी हैं जो सवारी के इंतजार में छोटे इमामबाड़ा से लेकर बड़े इमामबाड़े तक रास्ते में आपको बड़ी आसानी से मिल जाएंगे और आप उन्हें बुक कर सकते हैं। इमारत घूमने आए पर्यटक देव ने बताया कि उन्होंने इसकी कई बार सवारी की है। इस पर बैठने के बाद जब आप लखनऊ को तांगे के नजरिए से देखते हैं, तो एक अलग ही अनुभव होता है

बस कुछ महीने और बदल जायेगी लखनऊ की ऐतिहासिक धरोहर की तस्वीर | Get ready for new experience to visit historical places in Lucknow - Hindi Oneindia

 

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें