Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

गुजरात में बीजेपी का बड़ा फैसला,निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे 12 बागियों को किया निलंबित

गुजरात में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्ट ने छह बार के विधायक मधु श्रीवास्तव और दो पूर्व विधायकों सहित 12 पार्टी नेताओं को आगामी राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी टिकट नहीं दिये जाने के बाद निर्दलीय उम्मीदवारों के तौर पर नामांकन दाखिल करने को लेकर मंगलवार को निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई एक दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण में निर्दलीय उम्मीदवारों के रूप में नामांकन दाखिल करने के लिए सात भाजपा नेताओं को निलंबित किए जाने के कुछ दिनों बाद की गई है।

- Advertisement -

गुजरात: BJP नेता सीआर पाटिल बोले- पार्टी कार्यकर्ता है तो नौकरी मिल जाएगी, कांग्रेस ने घेरा - Gujarat BJP Head CR Patil party worker job Congress took jibe ntc - AajTak

सी आर पाटिल द्वारा किया गया निलंबित

भाजपा प्रदेश इकाई द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि विधानसभा चुनाव के पांच दिसंबर के दूसरे चरण की सीटों पर पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले 12 और नेताओं को गुजरात भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल द्वारा निलंबित कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि दूसरे चरण में जिन 93 सीटों पर मतदान होना है, उसके लिए नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 21 नवंबर थी। भाजपा के किसी भी बागी ने अपना नाम वापस नहीं लिया जिसके बाद उन्हें पार्टी की ओर से अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ा।

bjp suspends five rebel leaders including state vice president in himachal pradesh-बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश में प्रदेश उपाध्यक्ष सहित पांच बागी नेताओं को निलंबित किया - India TV Hindi News

भाजपा उम्मीदवारों के खिलाफ,ये नेता लड़ेंगे चुनाव

ये नेता अब उत्तर और मध्य गुजरात की 11 सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। इन नेताओं में वाघोडिया (वडोदरा जिले) के मौजूदा विधायक मधु श्रीवास्तव शामिल हैं। साथ ही पाडरा के पूर्व विधायक दीनू पटेल और बायड के पूर्व विधायक धवलसिंह जाला भी उन 12 व्यक्तियों में शामिल हैं जिन्हें पार्टी ने दंडित किया है।

अन्य नेताओं में कुलदीपसिंह राउल (सावली), खाटूभाई पागी (शेहरा), एस एम खांट (लूनावाडा), जे पी पटेल (लूनावाड़ा), रमेश जाला (उमरेठ), अमरशी जाला (खंभात), रामसिंह ठाकोर (खेरालू), मावजी देसाई (धनेरा) और लेबजी ठाकोर (डीसा निर्वाचन क्षेत्र) शामिल हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें